गड्ढों से अब मिलेगी निजात, परसौना-रजमिलान सड़क मार्ग का मरम्मत शुरू

कलेक्टर के निर्देश पर शुरू हुआ कार्य

सिंगरौली:परसौना-रजमिलान सड़क मार्ग के परखच्चे उड़ गये थे। सड़क पर चलना मुश्किल हो गया था। उक्त मार्ग पर हैवी वाहनों के कारण आम नागरिकों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। आखिरकार कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर अदाणी कंपनी के द्वारा उक्त सड़क मार्ग मरम्मतीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिससे लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है।

गौरतलब है कि स्थानीय जनता जनप्रतिनिधियों से आवाज उठा रही थी कि उक्त परसौना-रजमिलान सड़क मार्ग सिंगरौली जिले की आम जनता की सड़क है। लेकिन सड़क पर राखड़ वाहनों का कब्जा हो गया है। कब्जा कहना इसलिए गलत नहीं होगा क्योंकि आम जनता की सड़क पर कंपनी के भारी वाहनों का संचालन कराया जा रहा है और इस सड़क पर सिंगरौली की जनता का चलना मुश्किल हो गया है। एक तो सकरी सड़क और सकरी सड़क पर भारी वाहन, साइकिल एवं मोटरसाइकिल दो पहिया वाहन चालकों को पास लेने तक के लिए जगह नहीं होता है।
जनपद सदस्य ने उठाई थी आवाज
जनपद सदस्य पारसनाथ प्रजापति ने सीधी-सिंगरौली के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा एवं राज्य मंत्री राधा सिंह, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह , देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम से सिंगरौली के समस्त जनता जनार्दन की ओर से अपील किया है कि परसौना से माड़ा एवं रजमिलान से बंधौरा खनुआ, डोंगरी, लंघाडोल आम जनता का चलना काफी मुश्किल भरा सफर हो गया है। अंदाजा लगाया जाए की जो लंघाडोल डोंगरी से जिला मुख्यालय बैढ़न अपने न्यायालयीन मामलों में निराकरण के लिए कोर्ट-कचहरी में आते हैं व कुछ किसान भाई अपने दो पहिया वाहन पर ही सब्जी बिक्री करने के लिए मुख्यालय आते हैं उनके लिए बहुत ही असुविधाओं का संघर्ष भरा सफर होता है।

Next Post

परसौना-नौगई रहवासियों के लिए गले की हड्डी बना राखड़

Sat Nov 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email परसौना-बरगवां के सड़कों पर जगह-जगह गिरा राखड़, नौगई में हादसा टला, प्रशासन बेखबर सिंगरौली :बलियरी से बरगवां के गड़ेरिया की आसपास ऐश डाईक राखड़ का परिवहन किया जा रहा है। किन्तु राखड़ का परिवहन करने वाले वाहनों […]

You May Like