के अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध
• पुलिस जवान प्रतिदिन ले रहे
स्वास्थ्य लाभ l
( महेश साहू )
कन्नौद – मध्यप्रदेश मे आज एक भी पुलिस स्टेशन नही जहां पुलिस को अपने आप को फिट रहने के लिए कोई संसाधन हो। दिन भर की भाग दौड़ के साथ मानसिक तनाव और बढते शरीर की रोकथाम इसी उद्देश्य को लेकर देवास जिले का प्रदेश का पहला कन्नोद पुलिस स्टेशन है जहां महंगी मशीनो के साथ सुसज्जित जिम वह भी बगैर वाहरी व्यक्तियों के सहयोग से स्वयं जवानो और पुलिस अधिकारीगणो की पाकेट मनी से एकत्र धन राशि से पुलिस थाने की दूसरी मंजिल पर जिम मै जवान अपनी फिट बाडी के लिए जब भी थोडा समय मिल जाए व्यायाम कर अपने आप को फिट रखने मै लगे रहते है। कसरत के लिए अपनी स्वेच्छा से जिम की मशीनो का उपभोग करते यहा देखा जा सकता है। किसी को कोई लगन हो तो सब कुछ आसान हो जाता है ।यह सब साकार करने वाले कन्नौद थानाप्रभारी श्री तहजीब कांजी जो स्वयं जिम के बादशाह है राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अनेक करिश्मा दिखाकर पुरस्कृत हुए है।इतना ही नही जिम के कुशल शिल्पकार होने से ड्यूटी के दोरान अनेक घटनाओ मे अकेले मौत से लडकर इंसानो की जान बचाई है। इन्दौर सियागंज क्षैत्र के वहूमंजिला भवन मै लगी भीषण आग मे अपनी जान जोखिम मे डालकर अधिकारियो के मना करने बावजूद भी कूद गये जहां भवन मे फसे लोगो को सुरक्षित बाहर निकालकर जान बचाई ।उनके सर्विस लाइन के एक नही अनेक किस्से उनकी जीवनी के अस्मरणीय पन्ने है जो आने वाले कल के लिए उदाहरण दिये जायेगे। स्थानीय थाना स्टाप आज जिम मे अपनी सेहत को फिट रखने के लिए लगा हुआ है। ऐसे जाँबाज़ अधिकारी तहजीब कांजी का विभाग ही नही अपितु स्थानीय नागरिको ने सार्वजनिक रूप से सम्मान करना चाहिए जिससे और भी अधिकारियो को प्रेरणा मिले और प्रदेश के प्रत्येक थाने पर और अन्य विभाग जंहा पर कर्मचारी दिनभर कुर्सी पर बैठकर कार्य करते है l व्यायाम के अभाव में भविष्य मे होने वाली शारिरिक बीमारिया उन्हें घेर लेती हे l जिससे बचाव हेतु व्यायाम ज़रूरी है l
कन्नौद मे पदस्थ थाना प्रभारी के रूप मे श्री तहजीब काजी नियमित रूप से जनसेवा के साथ जिम मै अपने सहयोगी स्टाप को कसरत के करतब सिखाते देखे जा सकते है। हम स्वस्थ हमारा परिवार स्वस्थ का सही मायने मे अलख जगाने वाले इस साहसिक शक्श को सलाम l