मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार

भोपाल, 11 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के चलते हुई कई स्थानों पर हल्की वर्षा के बीच अगले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं।

प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों के जिले में बीते चौबीस घंटों के दौरान कहीं-कहीं, भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा संभागों के जिले में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई।

भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बुलेटिन के माध्यम से जानकारी दी है कि प्रदेश के बैतूल, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, पन्ना, मैहर जिले में अन्य स्थानों की तुलना में गरज चमक की स्थिति के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।

इसी तरह राज्य के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगरमालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्णा जिले में कुछ स्थानों पर व्रजपात के साथ ही हल्की वर्षा हो सकती है।

राजधानी भोपाल में आज सुबह से मौसम का मिजाज शुष्क बना रहा। अगले चौबीस घंटों के दौरान आकाश की स्थिति आंशिक रुप से मेघमय के बीच हल्की वर्षा की संभावना है।

Next Post

बिना सबूत केजरीवाल को जेल में रखने के लिए बनाया गया आरोपी : ‘आप’

Thu Jul 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 11 जुलाई (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) के आरोप पत्र को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एजेंडे का हिस्सा करार देते हुए गुरुवार को कहा कि एजेंसी के पास कोई […]

You May Like