फसलों के विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त अवसर: चौहान

नयी दिल्ली,10 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने बुधवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और राज्यों के मुद्दों पर चर्चा की।

देश में कृषि क्षेत्र की तीव्र प्रगति के उद्देश्य से श्री चौहान ने राज्यवार चर्चाओं की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत केंद्रीय मंत्री ने यहां उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के राज्य कृषि मंत्रियों के साथ बैठक की। श्री शाही और श्री कंसाना ने अपने-अपने राज्यों में कृषि क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों को हरसंभव सहायता प्रदान करती रहेगी। बैठक में फसलों के विविधीकरण को बढ़ावा देने, सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग, डिजिटल फसल सर्वेक्षण, किसान रजिस्ट्री, ई-नाम, किसान उत्पादक संगठनों को मजबूत करने, पीएम फसल बीमा योजना और कृषि यंत्रीकरण आदि सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में फसल विविधीकरण और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त अवसर हैं। उन्होंने दोहराया कि केंद्र मध्य प्रदेश सहित सभी राज्यों में उड़द, अरहर और मसूर की 100 प्रतिशत खरीद के लिए प्रतिबद्ध है।

बैठकों के दौरान कृषि और किसान कल्याण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Next Post

नीट प्रश्न-पत्र लीक मामले में दो और अभियुक्तों की सीबीआई रिमांड

Wed Jul 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पटना 10 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की बिहार में पटना स्थित एक विशेष अदालत ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2024 के प्रश्न-पत्र लीक मामले में दो और […]

You May Like