नवभारत न्यूज
रीवा, 7 जुलाई, बीई पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया विगत 13 जून से चालू है. तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस बाबत कार्यक्रम जारी कर दिया है. गौरतलब है कि जेईई मेन्स के प्रथम एवं द्वितीय चरण का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने गत माह जारी कर दिया है. इधर, सीबीएसई एवं माशिमं 12वीं के परिणाम भी घोषित हो चुके हैं. इन परिणामों के घोषित होने पर विभाग ने भी प्रवेश मार्गदर्शिका जारी कर दी, जिसमें विद्यार्थियों की बीई पाठ्यक्रमों में प्रवेश पात्रता दी गई है. तय कार्यक्रम के अनुसार बीई सहित अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्र 25 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन आवेदन कर सकते हैं एवं 29 जुलाई तक महाविद्यालय विकल्प का चयन होगा. तत्पश्चात 30 जुलाई को कॉमन मेरिट सूची जारी होगी. फिर 5 अगस्त को विभाग द्वारा आवंटन जारी किया जायेगा. छात्रों को आवंटित महाविद्यालय में 5 से 10 अगस्त तक शुल्क जमा कर प्रवेश सुनिश्चित करना होगा. इस अवधि छात्र में छात्र अपग्रेडेशन का विकल्प भी चयनित कर सकते हैं.
जीईसी में बीई की 300 सीट उपलब्ध
शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में इलेक्ट्रॉनिक, सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और कम्प्यूटर साइंस ब्रांच की 60-60 सीट में प्रवेश होना है. यानि जीईसी की कुल 300 सीट में प्रवेश को लेकर होड़ मचेगी. इसी तरह स्नातकोत्तर यानी एमटेक 3 ब्रांच में हैं. सिविल, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल ब्रांच से पीजी करने छात्र यहां प्रवेश ले सकते हैं. इन तीनों ब्रांच में 30-30 सीट प्रवेश के लिए उपलब्ध है.
निजी महाविद्यालयों में भी 3 हजार सीट
सत्र 2024-25 में बीई में विद्यार्थियों को जेईई-मेन्स व 12वीं के रिजल्ट के आधार पर प्रवेश मिलना है. रीवा व सतना जिले के शेष 5 निजी महाविद्यालयों में भी प्रवेश के लिए तकरीबन 3 हजार सीट उपलब्ध हैं लेकिन प्रवेशित सीट की अपेक्षा जेईई-मेन्स परीक्षा में कम विद्यार्थी बैठने से निजी महाविद्यालयों को कुछ मुश्किल हो सकती है. लिहाजा अभी से निजी महाविद्यालयों ने प्रवेशित सीट भरने के लिए अपनी तैयारी आरम्भ कर दी है.