जुलूस में शामिल लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड छांटे जा रहे, उनके विरुद्ध होगी कार्यवाही
ग्वालियर: जमानत पर जेल से छूटकर आये आरोपी कपिल यादव द्वारा बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया और शक्ति का प्रदर्शन करते हुए जुलूस में शामिल गाड़ियों में हूटर का प्रयोग किया गया। पुलिस की संयुक्त टीम इसकी गंभीरता से जांच कर रही है और जुलूस में जिन गाड़ियों में हूटर का प्रयोग किया गया उन सभी गाड़ियों को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित करने के उपरांत उन सभी हूटर को जप्त कर वाहन मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस टीम द्वारा जुलूस में शामिल आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड छांटे जा रहे हैं और सूची तैयार कर उनके विरूद्ध आपराधिक रिकार्ड के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।पुलिस अफसरों ने कहा कि बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया है इसकी भी जांच की जा रही है। सोशल मीडिया में उक्त जुलूस को लेकर जो आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है इसकी भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर जुलूस को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने रहे हैं या उन्हें शेयर कर रहे हैं उनकी भी छानबीन की जा रही है। पुलिस ने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की पोस्ट न शेयर करे और नही उसे लाइक करे।न्यायालय द्वारा आरोपी कपिल यादव को जमानत जिन शर्तों के तहत दी गई थी, उन शर्तों के उल्लंघन का परीक्षण किया जा रहा है। क्योंकि आरोपी के द्वारा बिना अनुमति निकाले गये जुलूस व शक्ति प्रदर्शन तथा हूटर के प्रयोग से जमानत की शर्तों का उल्लंघन परिलक्षित होता है। इस संबंध में महाधिवक्ता कार्यालय से राय प्राप्त कर उक्त आरोपी की जमानत निरस्ती की कार्यवाही की जाएगी।