जब लीला ने वीडियो वायरल कर प्रधानमंत्री से सडक़ बनाने की लगाई गुहार

* सड़क की समस्या का यूट्यूबर्स लीला साहू ने देशी भाषा में बनाया अनोखा विडियो

* विडियो में सीधी जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अन्तर्गत खड्डी खुर्द गांव की खस्ताहाल सड़क किया गया दावा

नवभारत न्यूज

सीधी 4 जुलाई ।जिले की खड्डी खुर्द बगैहा टोला निवासी एक युवती ने खस्ताहाल सडक़ के निर्माण के लिये सभी प्रयासों को नाकाम होते देखकर इंस्टाग्राम में वीडियो वायरल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जल्द सडक़ का निर्माण कराने की गुहार लगाई है। इसमें कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें भाजपा की झोली में गई है फिर भी उसके गांव की सडक़ बनाने के लिये आज तक कोई पहल नहीं हो रही है।

वायरल वीडियो में सडक़ की खस्ता हालत को दिखाते हुये लीला साहू ने कहा है कि सडक़ निर्माण के लिये सांसद, विधायक, कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर गुहार लगाई जा रही है फिर भी सडक़ निर्माण को लेकर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। उसके पति द्वारा भी कलेक्टर के यहां आवेदन देकर सडक़ निर्माण के लिये गुहार लगाई गई है जिस पर सडक़ निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया है। वायरल वीडियो में लीला ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधियों से भी सडक़ निर्माण कराने के लिये गुहार लगा रही है।

Next Post

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन का आंतकी गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना

Thu Jul 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल/खंडवा, 04 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने आज खंडवा से प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) से जुडे एक आतंकी फैजान काे गिरफ्तार कर लिया। उसकी लोन वुल्फ अटैक की योजना थी और उसके […]

You May Like