नशीले इन्जेक्शन बेचने वाले मेडिकल संचालक सहित दो गिरफ्तार

 

नवभारत न्यूज

रतलाम। पुलिस ने महु रोड स्थित सांवरिया मेडिकल स्टोर के दो संचालक भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों भाई दुकान से नशीले पदार्थ के अवैध इंजेक्शन बेचते थे।

इंजेक्शन का उपयोग नशे के आदी लोग ड्रग्स में मिलाते थे। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर जिले मे अवैध मादक पदार्थ व नशीले पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी स्टेशन रोड की टीम को मंगलवार की रात्रि में मुखबीर द्वारा सूचना मिली की सांवरिया मेडिकल पर दुकान संचालक द्वारा नशा करने के लिए लोगों को बिना डॉक्टर के पर्चे के अवैध रूप से नशीले पदार्थ लिग्नोकेन इन्जेक्शन ( लोकल एनेस्थीसिया) ज्यादा कीमत पर बेच रहे है।

प्लानिंग के तहत कार्रवाई

सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर को सूचित कर मौके पर बुलवाया गया। जिनको साथ लेकर सूचना की पड़ताल में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को भेज कर नशे के लिए इंजेक्शन मांगने पर संचालक द्वारा इंजेक्शन दे दिए गए। मेडिकल संचालक से पूछताछ करने पर औषधि क्रय के बिल के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे सका।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

कार्रवाई में निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, थाना प्रभारी दीनदयालनगर अर्जुन सेमलिया, उपनिरीक्षक आनंद बागवान, प्रधान आरक्षक राजू राजु अमलियार, नरेश बाबू, हर्षल शर्मा, विशाल सेन, राजेश परिहार, पवन मेहता, ललित वर्मा, हिम्मतसिंह, रोशन राठौर, राजेन्द्र चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

 

प्रकरण किया दर्ज

 

सांवरिया मेडिकल एवं जनरल स्टोर भारत मार्केट बस स्टैण्ड महू नीमच रोड रतलाम आरोपी मेडीकल संचालक से लिग्नोकेन इन्जेक्शन जब्त किए गए। आरोपियों के विरुद्ध धारा 4(1)(ड्ड),6(1) औषधि नियंत्रण अधिनीयम 1950 के तहत थाना स्टेशन रोड पर कार्रवाई की गई।

Next Post

रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाते युवकों को पकड़ा

Thu Mar 21 , 2024
ग्वालियर। सोशल मीडिया पर चर्चित होने के लिए युवा इन दिनों नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसे ही दो युवक ताज साइडिंग की तरफ रेलवे ट्रैक पर बैठकर वीडियो बना रहे थे। आरपीएफ के गश्ती दल की नजर जब युवकों पर पड़ी तो तत्काल दोनों को पकड़ लिया गया। इसके […]

You May Like