मिस्र में आवासीय इमारत ढहने से पांच लोगों की मौत

काहिरा, 02 जुलाई (वार्ता) मिस्र के दक्षिणी गवर्नरेट असीउत में सोमवार को एक आवासीय इमारत के गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी सरकारी समाचार वेबसाइट अहराम ऑनलाइन ने दी।

रिपोर्ट में असीउत के गवर्नर एस्सम साद के हवाले से कहा गया कि पीड़ितों के शव ढही हुई इमारत के मलबे के नीचे से बरामद किए गए हैं और छह लोगों को बचाया गया है।

श्री साद ने कहा कि ढही हुई इमारत और पड़ोसी घरों का निरीक्षण करने और प्रभावित लोगों को निकालने के लिए एक आपातकालीन इंजीनियरिंग समिति का गठन किया गया है, जबकि नागरिक सुरक्षा बल मलबे के नीचे लापता लोगों की तलाश के लिए अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं।

गवर्नर साद ने कहा कि एक राहत दल को घायलों, मृतकों के परिवारों और घटना से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।

Next Post

सोशल मीडिया पर विरोधी पोस्ट आईपीसी की धारा 186 के तहत कार्रवाई करने योग्य नहीं : हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय

Tue Jul 2 , 2024
शिमला, 02 जुलाई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने हाल ही में एक फैसला सुनाते हुए कहा था कि बिना किसी धमकी या बल के सोशल मीडिया पर केवल विरोध या टिप्पणी करना भारतीय दंड संहिता की धारा 186 के तहत अपने सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में लोक सेवक की […]

You May Like