मास्को उपनगर में छात्रावास में आग लगने से पांच की मौत

मास्को, 29 जून (वार्ता) रूस में मॉस्को के उपनगर बालाशिखा में एक छात्रावास में आग लगने पांच लोगों की मौत हो गयी।

तास न्यूज एजेंसी ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। एजेंसी ने परिचालन सेवाओं के हवाले से बताया, “केरामीचेस्काया स्ट्रीट पर छात्रावास में आग लगने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है। तीन लोगों को बचा लिया गया है और वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है तथा 10 अन्य लोगों को निकाला गया है।”

परिचालन सेवाओं ने कहा, “प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार आग का कारण विद्युत नेटवर्क का एक आपातकालीन संचालन था।

उधर, रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने कहा कि 40 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली आग को बुझा दिया गया है।

Next Post

राष्ट्रपति चुनाव: ‘ईरान में जलीली चल रहे पेजेशकियन से आगे’

Sat Jun 29 , 2024
तेहरान, 29 जून (वार्ता) ईरान में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में पूर्व परमाणु वार्ताकार एवं रूढ़िवादी नेता सईद जलीली अपने प्रतिद्वंद्वी सुधारवादी नेता एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मसूद पेजेशकियन से आगे चल रहे हैं। यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी है। इरना समाचार एजेंसी ने चुनाव आयोग के […]

You May Like