भोपाल, 28 जून (वार्ता) प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा एवं चेयरमेन महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान मध्यप्रदेश श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने संस्थान की 10वीं एवं 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है।
श्रीमती शमी ने बताया है कि महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान द्वारा प्रदेश में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय संस्कृत विद्यालय के लिये कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाती है।
उन्होंने बताया है कि कक्षा 10वीं में कुल 5813 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षाफल 50.53 प्रतिशत रहा एवं कक्षा 12वीं में 4570 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसका परीक्षाफल 61.93 प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम संस्थान के पोर्टल पर प्रदर्शित है। विद्यार्थी अपना रोल नंबर अंकित कर परीक्षा परिणाम देख सकते है एवं ई-अंकसूची प्राप्त कर सकते है।