गिरावट से उबरा शेयर बाजार

मुंबई 20 मार्च (वार्ता) विदेशी बाजारों के सकारात्मक रुझान के बीच स्थानीय स्तर पर प्रत्यक्ष कर संग्रह में जबरदस्त बढ़ोतरी होने से उत्साहित निवेशकों की ऊर्जा, दूरसंचार, तेल एवं गैस और पावर समेत तेरह समूहों में हुई लिवाली से पिछले दिवस के भूचाल से उबरकर आज शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 89.64 अंक चढ़कर 72,101.69 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 21.65 अंक बढ़कर 21,839.10 अंक हो गया।
इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.05 प्रतिशत उठकर 37,762.13 पर पहुंच गया जबकि स्मॉलकैप 0.14 प्रतिशत गिरकर 41,487.14 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3903 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1609 में लिवाली जबकि 2180 में बिकवाली हुई वहीं 114 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी की 27 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 23 में गिरावट रही।

विश्लेषकों के अनुसार, अनुकूल वैश्विक धारणा और ठोस प्रत्यक्ष कर संग्रह से उत्साहित होकर भारतीय बाजारों में तेजी आई और मामूली बढ़त के साथ बंद हुई।
साथ ही मजबूत एफआईआई और डीआईआई निवेश प्रवाह ने बाजार को बनाए रखा।
इस वर्ष 17 मार्च तक देश का प्रत्यक्ष कर संग्रह 20 प्रतिशत बढ़कर 18.9 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

बाजार की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, जून में ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम हो गई है।
लचीली अर्थव्यवस्था के कारण अमेरिकी फेड द्वारा वर्ष के उत्तरार्ध में दर में कटौती शुरू करने में देर करने की संभावना है।
इसके साथ ही अल्पावधि में प्रीमियम मूल्यांकन के कारण घरेलू स्तर पर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के लार्जकैप से पिछड़ने की संभावना है।

इससे बीएसई के 13 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान सीडी 0.30, ऊर्जा 1.09, एचएमसीजी 0.47, दूरसंचार 0.61, यूटिलिटीज 0.45, ऑटो 0.47, तेल एवं गैस 1.07, पावर 0.92, रियल्टी 0.52 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.10 प्रतिशत चढ़ गए।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रुझान सकारात्मक रहा।
इस दौरान जर्मनी का डैक्स 0.06, जापान का निक्केई 0.66, हांगकांग का हैंगसेंग 0.08 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.55 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.24 प्रतिशत की गिरावट रही।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 25 अंक बढ़त लेकर 72,036.86 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 71,674.42 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया।
वहीं, लिवाली होने से दोपहर बाद यह 72,402.67 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा।
अंत में पिछले दिवस के 72,012.05 अंक की तुलना में 0.12 प्रतिशत मजबूत होकर 72,101.69 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी भी 26 अंक उठकर 21,843.90 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 21,710.20 अंक के निचले जबकि 21,930.90 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 21,817.45 अंक के मुकाबले 0.10 प्रतिशत बढ़कर 21,839.10 अंक पर रहा।

इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में मारुति 2.97, पावरग्रिड 2.16, नेस्ले इंडिया 2.09, एसबीआई 1.83, रिलायंस 1.27, टेक महिंद्रा 0.89, एलटी 0.36, एशियन पेंट 0.28, भारती एयरटेल 0.20, एनटीपीसी 0.14, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.09 और आईसीआईसीआई बैंक 0.07 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, टाटा स्टील 1.98, टाटा मोटर्स 1.76, एक्सिस बैंक 1.53, एचडीएफसी बैंक 1.23, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.21, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.85, एचसीएल टेक 0.77, इंफोसिस 0.44, विप्रो 0.24 और टीसीएस के शेयर 0.18 प्रतिशत के नुकसान में रहे।

Next Post

कांग्रेस के बड़े से बड़े नेता चुनाव लड़ने को तैयार नही: यादव

Wed Mar 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीधी, 20 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में 29 लोकसभा सीट हैं, लेकिन कांग्रेस के बड़े से बड़े नेता चुनाव लड़ने […]

You May Like