नयी दिल्ली, 24 जून (वार्ता) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को डायरिया रोकाे अभियान की शुरुआत की।
इस अवसर पर मंत्रालय में राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और प्रतापराव गणपतराव जाधव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। समारोह में कई पोस्टर और प्रचार सामग्री का भी लोर्कापण किया गया।
सामान्य तौर पर बरसात के मौसम डायरिया का प्रकोप बढ़ जाता है। यह अभियान देशभर में जिला स्तर पर चलाया जाएगा।
श्री नड्डा ने कहा कि इस अभियान में केंद्र सरकार राज्य का पूरा सहयोग करेगी और हरसंभव मदद उपलब्ध करायेगी।