मुंबई, (वार्ता) रिलफील एंटरटेनर फिल्म्स के बैनर तले बन रही कुलदीप कुमार और पूजा गांगुली स्टारर फ़िल्म प्रोडक्शन न.1 की शूटिंग शुरू हो गयी है।
फ़िल्म प्रोडक्शन न. 1 के निर्माता ललित कुमार शर्मा है, जबकि सह निर्माता राजेश पटेल है।
निर्देशक सुमित सागर है।
यह एक पारिवारिक फ़िल्म है।
फ़िल्म को लेकर निर्माता-निर्देशक ने बताया कि फ़िल्म पूरी तरह सामाजिक अनूठी कहानी पर केंद्रित है, जिसमे दर्शकों को पूरी तरह नायपन दिखेगा।
फ़िल्म समाज का आइना होता है और यह फ़िल्म पूरी तरह से अपने टाइटल के अनुसार फिलमाया जा रहा है।
अभिनेता कुलदीप ने कहा, मैं इस फ़िल्म के हिस्सा बनाकर बहुत ख़ुश हूं और उम्मीद करता हूं की यह फ़िल्म दर्शकों के दिलो पर राज करेंगी।
अभिनेत्री पूजा गांगुली ने कहा,यह मेरी आई हुई तमाम फिल्मो से अलग होंगी, मै इसे पूरी तरह से मेहनत से करूंगी।
इस फ़िल्म के लेखक एवी मोहन, संगीतकार राकेश पाण्डेय और गीतकार संजय स्नेही है।