चोर के कब्जे से बोलेरो वाहन शक्तिनगर-अनपरा मार्ग में बरामद

गोल चक्कर जयंत के घर के सामने से चोरी हुई थी बोलेरो वाहन, 24 घण्टे के अन्दर जयंत पुलिस को मिली सफलता

सिंगरौली : गोल चक्कर जयंत में रात के समय घर के सामने खड़ी एक बोलेरो वाहन को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था। घटना की सूचना मिलते ही जयंत पुलिस सक्रिय होकर तलाश शुरू कर दी। सीसीटीव्ही फुटेज समेत अन्य माध्यमों के सहारे पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। इस दौरान बोलेरो वाहन चालक वाराणसी भागने के चक्कर में था कि शक्तिनगर-अनपरा के बिच पुलिस दबोचने में सफल रही है।

जयंत पुलिस के अनुसार 21 जून को फरियादी विजय प्रताप सिंह पिता अजय प्रताप सिंह निवासी गोल चक्कर जयंत ने चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि में उनके घर के सामने खड़ी बोलेरो वाहन लाल कलर क्रमांक एमपी-53 सीए-1893 कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गये। जिस पर तत्काल चौकी प्रभारी जयंत द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर धारा 379 ताहि. कायम कर अज्ञात चोर एवं बोलेरो वाहन की तलाश की जाने लगी। पुलिस ने आगे बताया कि उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुये जयंत चौकी प्रभारी ने सीसीटीव्ही सहित अन्य माध्यमो से अलग-अलग टीमे बनाकर एवं स्वयं एक टीम के साथ आरोपी की तलास की जाने लगी।

जहां आज सुबह सूचना मिली कि चोरी की बोलेरो वाहन को शक्तिनगर तरफ देखा गया है। जिस पर तत्काल एक टीम रवाना कर आरोपी इससे पहले कि बनारस भाग जाता शक्तिनगर-अनपरा के बीच से आरोपी महाबीर सिंह पिता संतोष सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी घुरीताल को मय बोलेरो वाहन कीमती 4 लाख रूपये जप्तकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। यह कार्रवाई एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश एवं एएसपी, सीएसपी के मार्गदर्शन तथा टीआई विंध्यनगर अर्चना द्विवेदी के सतत निगरानी में की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी, चौकी प्रभारी जयंत सुरेन्द्र यादव, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, राजवर्धन सिंह परिहार, सतीश दीक्षित, प्रआर संजय सिंह परिहार, सुनील मिश्रा, बीरेन्द्र पटेल, आर महेश पटेल, अशोक यादव, मआर सीसीटीव्ही कन्ट्रोल कीर्ति पाठक शामिल थे।

Next Post

अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर 21 रनों की ऐतिहासिक जीत

Sun Jun 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email किंग्सटाउन 23 जून (वार्ता) रहमानउल्लाह गुरबाज (60) और इब्राहिम जदरान (51) की शानदार बल्लेबाजी के बाद गुलबदीन नईब (चार विकेट) और नवीन उल हक (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने टी-20 विश्वकप के […]

You May Like