मुबंई (वार्ता) महाराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफ़ी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ समद फ़ल्लाह ने शनिवार को प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
समद ने रणजी ट्रॉफ़ी में 272 विकेट लिए थे जबकि प्रथम श्रेणी के कुल 78 मैचों में 28.48 की औसत से उनके नाम 287 विकेट हैं।
फ़ल्लाह ने लिस्ट ए में कुल 75 जबकि टी20 में कुल 62 विकेट चटकाए।
उन्होंने 2010 में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में चार विकेट चटकाए थे।
फ़ल्लाह ने अपना अंतिम मैच मार्च 2021 की विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में उत्तराखंड के लिए खेला था।
हालांकि बाद में उन्होंने महाराष्ट्र की तरफ़ से खेलने के लिए वापसी की और अपने आप को तीनों प्रारूप के लिए उपलब्ध भी बताया लेकिन उन्हें अपना करियर यहां जारी रखने का अवसर नहीं मिल पाया।
39 वर्षीय फ़ल्लाह इस समय महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में नाशिक टाइटंस के मुख्य कोच हैं।
फ़ल्लाह ने शुरुआती दौर में टेनिस बॉल टूर्नामेंट खेलकर अपनी पहचान बनाई थी।
उन्होंने 22 वर्ष की उम्र में नवंबर 2007 में महाराष्ट्र के लिए डेब्यू किया था और हिमाचल प्रदेश के ख़िलाफ़ दूसरी पारी में उन्होंने छह विकेट चटकाए थे।
इसके बाद वह 2007-08 से लेकर 2014-15 के रणजी सीज़न तक लगातार महाराष्ट्र के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे।