बीसीएलएल हड़ताल खत्म, आज से चलेगी 6 मार्गो की बसें

नवभारत प्रतिनिधि,भोपाल, 22 जून. शनिवार को आयुक्त नगर निगम, भोपाल एवं सीईओ बीसीएलएल द्वारा चालक परिचालक से चर्चा की गई। आयुक्त हरेन्द्र नारायण ने बताया गया कि 6 माह का पीएफ आपरेटर द्वारा जमा कर दिया गया है.

ऑपरेटर को नोटिस दिया हुआ है शेष भुगतान भी ऑपरेटर जल्द करने का आश्वासन दिया है। यदि ऑपरेटर शेष पीएफ राशि का भुगतान नहीं करेगा, तो ऑपरेटर पर कड़ी कार्यवाही कर आपका पीएफ जमा कराएंगे। इस पर चालक परिचालक यूनियन सहमत होते हुए हड़ताल खत्म कर कल से बस संचालन के लिए राज़ी हुए।

चर्चा उपरान्त मां एसोसिएट्स और चलो के कर्मचारियों को निर्देशित किया की चालक परिचालक की ड्यूटी चार्ट एवं बसों का मेंटेनेंस कर रविवार सुबह बसों का संचालन सुनिश्चित करें।

विदित हो कि दिनांक 14 जून 2024 से इन 6 रूट – TR1, SR8, 208, 115, 116, 113. पर बसों का संचालन नहीं हों रहा था।

149 बसों में चालक परिचालक की कुल संख्या लगभग 400 है।

Next Post

मोहन के निर्देश पर सिवनी के कलेक्टर और एसपी का तबादला

Sat Jun 22 , 2024
भोपाल, 22 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में गौवंश की नृशंस हत्या की घटना के बाद आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने रात्रि में सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा कि सिवनी में हुए नृशंस […]

You May Like