विदेशी नागरिकों को लोन के नाम पर ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

लसूड़िया पुलिस ने पकड़ा होटल से करते थे वारदात
इंदौर: विदेशी नागरिकों के साथ लोन दिलाना के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को लसूडिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो गूगल वॉइस कॉलिंग तथा अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से विदेशी नागरिकों को संपर्क कर लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते थे. पकड़े गए आरोपी अहमदाबाद गुजरात के रहने वाले हैं और अलग-अलग होटल में रहकर घटना को अंजाम देते थे

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल किंग इन के सामने सर्विस रोड पर मुंबई हॉस्पिटल के पास दो व्यक्ति ऑनलाइन कॉलिंग के माध्यम से विदेश के नागरिकों को लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं सूचना पर पुलिस ने होटल पर दबिश देकर दो संदेहियों को पकड़ा नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम अजय पिता अशोक सिंह तोमर एवं राहुल पिता मोहन माली दोनों निवासी अहमदाबाद का होना बताया उनके मोबाइल चेक किया तो यह पता पड़ा की मोबाइल के माध्यम से गूगल वॉइस एप के जरिए संयुक्त राज्य अमेरिका के नागरिकों को लोन दिलाने के नाम पर बीट पे एप्लीकेशन के माध्यम से धोखाधड़ी कर विदेशी मुद्रा डॉलर्स अवैध रूप से प्राप्त कर रहे हैं और संबंध में दोनों आरोपियों का पास कोई वेद दस्तावेज भी नहीं पाए गए दोनों आरोपियों से चार मोबाइल जप्त किए गए हैं सच में आरोपियों ने बताया कि विगत एक वर्ष में 15 लाख से अधिक रुपए की धोखाधड़ी कर चुके हैं और महंगे मोबाइल कर एवं लग्जरी लाइफ जीने के लिए इस तरह की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते हैं

Next Post

डॉक्टर को लूटने वाला एक आरोपी पकड़ाया

Thu Jun 20 , 2024
इंदौर: द्वारकापुरी क्षेत्र में मंगलवार को एक डॉक्टर के साथ लूट की वारदात को दो आरोपियों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर दूसरे की तलाश शुरु की.द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले एक डॉक्टर को दो बदमाशों ने यह कह […]

You May Like