इंदौर में दूसरे दिन भी पारा पहुंचा 43 डिग्री पार, तप रहा शहर

इंदौर. प्रदेश के साथ शहर में गर्मी के तेवर लगातार काफी तीखे बने हुए हैं. दूसरे दिन भी सोमवार को पारा 43.1 पर बना रहा. यह सामान्य से दो डिग्री अधिक था. इस दौरान गर्म हवाओं के थपेड़े और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया. दोपहर में बादल भी छाए लेकिन तपन का एहसास होता रहा. गर्मी के कारण सडक़ें भी सूनी दिखाई दी.
गौरतलब है कि सोमवार को भी पारा 43 डिग्री के ऊपर पहुंच गया था. रात का न्यूनतम तापमान भी 29 डिग्री पहुंच गया जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक था. इसके कारण लोगों को रात में भी गर्मी का एहसास रहा. सोमवार सुबह से मौसम साफ रहा. सूरज चढऩे के साथ धूप तेज होने लगी और तापमान भी बढऩे लगा. दोपहर होते-होते तापमान 43 डिग्री पहुंच गया. इस दौरान लोगों गर्मी से परेशान होते दिखे. गर्मी के कारण लोग बाहर कम ही निकले. गर्मी के कारण पूरा शहर तप गया और गर्म हवाओं के थपेड़े चलते रहे. दोपहर तीन बजे बाद बाद बादल छा गए जिससे सूरज की सीधी गर्मी तो कम हुए लेकिन तपन बरकरार रही. मौसम विभाग ने आगे 2-3 दिन तक ऐसी ही गर्मी की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। वहां से एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. मध्य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) ट्रफ लाइन के साथ एक्टिव है. एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर होगा. इसके चलते कहीं तेज गर्मी है तो कहीं बारिश-आंधी है. खासकर दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश-आंधी हो रही है, उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में टेम्प्रेचर बढ़ रहा है.

Next Post

मालवा एक्सप्रेस में पेंट्रीकार के कर्मचारियों ने तीन युवकों पर चलाए चाकू,3 युवक चाकूबाजी में हुए घायल, जिला अस्पताल में उपचार जारी

Mon May 20 , 2024
शाजापुर जिले के मक्सी रेलवे स्टेशन पर इंदौर से कटरा जा रही मालवा एक्सप्रेस में सोमवार को ट्रेन के पेंट्रीकार के स्टाफ और तीन यात्रियों में विवाद के बाद हुई चाकूबाजी में घायल तीनों यात्रियों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया, जहां […]

You May Like