कांग्रेसियों ने धरना देकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पेयजल सहित अन्य समस्याओं को लेकर दिया धरना

चितरंगी:स्थानीय तहसील कार्यालय के समाने पेयजल सहित अन्य समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चितरंगी के कार्यकताओं ने धरना देकर राज्यपाल के नाम सात सूत्रीय मांग पत्रों का एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।धरना देने के कांग्रेसियों ने कहा कि क्षेत्र के दर्जनों टोले में पेयजल की भारी समस्या है। जहां तत्काल हैंडपंप उत्खनन कराये जाये। बिगड़े हैंडपंपों का तुरन्त मरम्मत कराया जाये। प्राइवेट नल का उत्खनन पर लगी रोक को हटाई जाए।

जल संवर्धन के लिए ब्लॉक में स्थान चयन कर क ार्य शुरू कराया जाए। बगदरा के रेही में विद्युत सब स्टेशन बनाये जाए। इसके अलावा अन्य मांग शामिल हैं। इस दौरान जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवदी सोमदेव ब्रम्ह, लल्लाराम पाण्डेय, अरूणधर ज्ञानी, विपुलधर, रामगोपाल सिंह, राजेश कुमार पनिका सहित अन्य मौजूद थे।

Next Post

कोई भी बच्ची प्रवेश से वंचित न रहे राधा

Wed Jun 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email राज्य मंत्री ने हाई स्कूल चुरकी में किया स्कूल चले अभियान का किया शुभारंभ सिंगरौली : स्कूल चले हम अभियान को जन आंदोलन में परिणित करने की दृष्टि से राधा सिंह राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण मध्यप्रदेश […]

You May Like