यमन में अमेरिकी-ब्रिटिश नौसैनिकों ने हौथी के ठिकानों पर हवाई हमले किए

सना, 19 मार्च (वार्ता) यमन के होदेइदाह बंदरगाह शहर में हौथी के सैन्य ठिकानों पर सोमवार को लाल सागर में तैनात अमेरिकी और ब्रिटिश नौसैनिक बलों के लड़ाकू विमानों ने दस हवाई हमले किए।

निवासियों और हौथी द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने यह जानकारी दी है।

हौथी टेलीविजन के अनुसार, छह हमले शहर के पश्चिमी भाग में अल-जब्बाना क्षेत्र में हुए, जबकि चार अन्य हमले शहर के दक्षिण में अत-तुहायत जिले के अल-फज़ा तट पर किए गए। हमलों में कोई हताहत निर्दिष्ट नहीं किया गया।

तटीय शहर के निवासियों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर कहा कि, हौथी नियंत्रित ठिकानों पर हमले बहुत शक्तिशाली थे।

इस बारे में अमेरिकी-ब्रिटिश गठबंधन की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है।

हौथी ने पिछले साल नवंबर से गाजा पट्टी में इजरायली हमलों के प्रतिशोध को अपना मकसद बताते हुए लाल सागर और अदन की खाड़ी में वाणिज्यिक जहाजों पर हमले शुरू कर दिए।

इसके जवाब में अमेरिका और ब्रिटेन के नौसैनिकों ने जनवरी के मध्य से यमन में हौथी ठिकानों के खिलाफ हवाई और मिसाइल हमले किए हैं।

Next Post

बच्चों के विवाद में भिड़े परिजन, दो लोग हुए घायल

Tue Mar 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्राम पनवाड़ी में हुआ विवाद, सुनेरा पुलिस ने दोनों पक्षो पर दर्ज किया मामला शाजापुर:जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर ग्राम पनवाड़ी में बच्चों के बीच हुई लड़ाई के बाद विवाद बढऩे पर उनके परिजन आपस […]

You May Like