आईटी कंपनियों के संचालन में समस्या नहीं आने दी जाएगी

समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष प्रकोष्ठ होगा गठित
संभागायुक्त की अध्यक्षता में निराकरण के लिए बैठक संपन्न

इंदौर: इंदौर में ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस को प्रोत्साहित करने एवं इंदौर शहर की ब्रांडिंग एवं शहर में संचालित हो रही आईटी कंपनियों के संचालन में आ रही समस्याओं के निराकरण के संबंध में आज संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में इंदौर के पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, एमपीआईडीसी की कार्यकारी संचालक सपना जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह ने कहा कि इंदौर आईटी के क्षेत्र में बढ़ता हुआ शहर है. इंदौर में आईटी कंपनियों के संचालन में किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी. अगर किसी आईटी कंपनी को किसी भी विभाग से संबंधित समस्या आ रही है तो उनका प्राथमिकता के साथ त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं कि एमपीआईडीसी में एक विशेष प्रकोष्ठ का गठन किया जाए, जहां विभागीय समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सके. इस मौके पर उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान की जानकारी देते हुए आईटी कंपनी से जुड़े प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से जुड़े, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और पर्यावरण सुधार में भागीदार बनें.
सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगा विशेष ध्यान
बैठक में पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने कहा कि सुपर कॉरिडोर सहित सभी आईटी पार्क और ऐसे स्थान जहां पर बड़ी आईटी कंपनियां है वहां पर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का आग्रह भी किया. श्री गुप्ता ने कहा कि आईटी कंपनियां अपराधों के रोकथाम, उसकी विवेचना तथा यातायात के सुधार में भी सहयोग करें. बैठक में नगर निगम, मध्यप्रदेश विद्युत मंडल, श्रम तथा राजस्व विभाग से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के संबंध में भी चर्चा की गई.

Next Post

सरई रेलवे स्टेशन को बनाया जा रहा है कोलयार्ड डंपिंग प्वाइंट

Fri Jun 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वहीं अवैध मिट्टी उत्खनन और ट्रैक्टर व डंपर द्वारा ट्रांसपोर्टिंग कर किया जा रहा मिट्टी फिलिंग का काम सिंगरौली : सरई रेलवे स्टेशन में कोलयार्ड बनाये जाने को लेकर जारी कार्य को देख क्षेत्रीय जनों में भारी […]

You May Like

मनोरंजन