अन्नपूर्णा से सुदामा नगर रिंग रोड को जोड़ने वाले मार्ग की बाधा दूर

झुग्गी के 384 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना में किया पुनर्वास
सड़क निर्माण में बाधक बन रही चाट चौपाटी का भी किया रिमूवल

इंदौर: अन्नपूर्णा से सुदामा नगर रिंग रोड को जोड़ने वाले मार्ग की बाधाओं को दूर किया गया. झुग्गी बस्ती के 384 परिवारों का प्रधानमंत्री आवास योजना में पुनर्वास किया. 384 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तृप्ति परिसर में विस्थापित किया.अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी ने बताया कि आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश अनुसार आज पश्चिम क्षेत्र के सुनियोजित विकास के तहत, अन्नपूर्णा से सुदामा नगर रिंग रोड को जोड़ने वाले मार्ग में स्थित 384 रहवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तृप्ति परिसर में आवंटित आवास प्रदान कर पुनर्वासित किया गया है. इस योजना का उद्देश्य यहां के निवासियों को बेहतर जीवनयापन की सुविधाएं प्रदान करना है.

इस पुनर्वास प्रक्रिया के तहत, रिंग रोड पर बस्तियों में रहने वाले सभी पात्र परिवारों को सुरक्षित और सुविधाजनक आवासों में स्थानांतरित किया गया जो इन परिवारों को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवास प्रदान करते हैं.इसके अतिरिक्त, अन्नपूर्णा से सुदामा नगर रिंग रोड के विस्तार और सुधार कार्यों में बाधक रही चाट चौपाटी पर भी रिमूवल की कार्रवाई की गई यह चौपाटी अतिक्रमण के तहत अवैध रूप से स्थापित की गई थी, जो मार्ग के यातायात प्रवाह में बाधा उत्पन्न कर रही थी. रिमूवल की इस कार्रवाई के बाद, मार्ग के चौड़ीकरण और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकेगा.

25 मास्टर प्लान की सड़कों का प्रस्ताव पारित करेंगेः महापौर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि आचार संहिता हटने के बाद विकास की दृष्टि से मास्टर प्लान की सड़कों के निर्माण की दृष्टि से जहां एक ओर हमने (आरई-2) पर अतिक्रमण हटाने का काम किया है. वहीं आज पश्चिम क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण रोड जो अन्नपूर्णा मंदिर रोड़ को सुदामा नगर से जोड़ती है वह पश्चिम क्षेत्र के विकास के दृष्टि से उसको आगे बढ़ाने के दृष्टि से वहां उपस्थित जितनी भी झुग्गियां थी उनको पहले स सम्मान प्रधानमंत्री आवास योजना में फ्लैट दे कर उसके बाद उस रोड से उनको सम्मान के साथ हटा कर आज रोड के जितने बाधक निर्माण थे उनको हटाया गया है. मुझे लगता है कि इंदौर शहर के विकास में यह महत्वपूर्ण योगदान होगा और आने वाले समय में करीब छः सौ करोड़ की लागत से 25 मास्टर प्लान की सड़कों का काम हम जल्द ही एमआईसी से पारित करने का काम करेंगे

Next Post

15 वाहनों के कटे चालान, गाड़ी उठाकर थाने में की खड़ी

Fri Jun 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  दुकानों, होटल के बाहर तक लगे पोस्टर- बैनर को हटाया   डीएसपी यातायात गढ़ा ने की सदर क्षेत्र में कार्यवाही  जबलपुर: बाजारों के अंदर अवैध रूप से  खड़े वाहन और दुकान संचालकों द्वारा बाहर तक लगाई गई […]

You May Like