यरूशलेम, (वार्ता) इजरायली बलों ने गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल में एक सैन्य अभियान शुरू किया।
इजरायली हारेत्ज़ अखबार ने सोमवार को अधिकारियों के हवाले से बताया कि अस्पताल के आसपास गोलीबारी की आवाज सुनी गयीं, जिसमें कई लोग मारे गये और कई अन्य घायल हो गये।
गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि इजरायली सेना ने अल-शिफा परिसर पर हमला किया और सेना पर ‘उत्तरी गाजा में स्वास्थ्य प्रणाली को नष्ट करना जारी रखने’ का आरोप लगाया।
मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अस्पताल और उसके अंदर के मरीजों की सुरक्षा के लिए “तुरंत” हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।
इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा, “सेना के पास ठोस खुफिया जानकारी थी, जो तत्काल कार्रवाई की मांग करती थी।
” उन्होंने बताया कि इजरायल के खिलाफ हमले करने के लिए हमास आतंकवादी अस्पताल का सहारा ले रहे हैं।
इजरायली सेना ने बताया कि फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने अस्पताल के भीतर से सैनिकों पर गोलीबारी की और सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की।
उन्होंने कहा कि वह छापे के दौरान मरीजों और चिकित्सा कर्मचारियों को बाहर निकलने के लिए मजबूर नहीं करेगी।
गौरतलब है कि गाजा पट्टी के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा को पहले भी इजरायली सेना निशाना बना चुकी है।