लाखों रूपये की अवैध लकडियां व वाहन जब्त

प्रकरण दर्ज, वन विभाग ने की कार्रवाई

 

शाजापुर, 10 जून. श्रीमान वन मंडलाधिकारी शाजापुर के मार्गदर्शन में एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा विशेष अभियान चलाकर वन परिक्षेत्र शाजापुर अंतर्गत 6 वाहनों को अवैध परिवहन में प्रयुक्त पाए जाने पर लाखों रूपये की काष्ठ जब्त कर वन अपराध प्रकरण दर्ज किए गए.

अवैध परिवहन में धर्मेन्द्र पिता रोडूलाल निवासी मताना, शोएब पिता नेक मोहम्मद निवासी लड़ावद, इंसाफ पिता रईस खां निवासी शाजापुर, मांगीलाल पिता किशनलाल निवासी देवास, रज्जाक पिता हमीद कुरैशी निवासी भोपाल, राहुल पिता चम्पालला लोधी निवासी छावनी तहसील तराना जिला उज्जैन सभी से खैर, बबूल, इमली तथा जलाउ गुटके जब्त किए गए. मप्र वनोपज परिवहन अधिनियम 2000 की धारा 3 के तहत काष्ठ एवं वाहन जब्त कर राजसात की कार्यवाही हेतु प्रस्तावित किए गए हैं. उक्त कार्यवाही में डिप्टी रेंजर अशोकसिंह बघेल एवं ललित उपाध्याय सीताराम तिवारी, सचिन पाटीदार, कमलेश सोनी, मनोहरलाल शर्मा, संजय चौहान, वन रक्षक तथा हरीश पटेल, अर्जुन मालवीय, विनोद जामलिया की सराहनीय भूमिका रही.

Next Post

पुस्तकालयों को भारतीय ज्ञान परम्परा से जुड़े साहित्य से समृद्ध किया जायेगा: परमार

Mon Jun 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 10 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा इन्दर सिंह परमार ने कहा कि विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में पुस्तकालयों को भारतीय ज्ञान परम्परा की पुस्तकों से समृद्ध किया जायेगा। श्री परमार मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग की ‘भारतीय […]

You May Like