भारतीय महिला हॉकी टीम ब्रिटेन से 3-2 से मिली हारी

लंदन (वार्ता) भारतीय महिला हॉकी टीम को रविवार को एफआईएच प्रो लीग 2023-24 में ब्रिटेन के खिलाफ खेले गये मुकाबले में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा।

आज यहां लंदन टूर पर अपने आखिरी मैच में भारत ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन शुरुआती मिनटों में ही ब्रिटेन ने गोलकर बढ़त हासिल कर ली।

मेजबान टीम की ओर से वॉटसन चार्लोट ने तीसरे मिनट में मैदानी गोल दागा।

इसके बाद ब्रिटेन ने छठे मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन टीम इन्हें गोल में तब्दील नहीं सकी।

भारत की ओर से गोल करने का प्रयास लगातार जारी रहा और 14वें मिनट में लालरेमसियामी ने भारत के लिए पहला गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया।

दूसरा क्वार्टर भारत के नाम रहा टीम ने 20वें मिनट में लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन टीम किसी को भी गोल में नहीं बदल सकी।

इसके ठीक तीन मिनट बाद नवनीत कौर ने मैदानी कर भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी।
पहला हाफ 2-1 के स्कोर के साथ समाप्त हुआ।
तीसरे क्वार्टर गोलरहित रहा।
दोनों ही टीमों ने गोल नहीं कर सकी।

चौथे क्वार्टर में ब्रिटेन की टीम ने जोरदार वापसी की और आक्रामक रुख अपनाते हुए 55वें और 56वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए।

बाल्सडन ग्रेस ने 56वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करते हुए स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया।
58वें मिनट में बाल्सडन ग्रेस ने अपना दूसरा गोल करते हुए स्कोर को 3-2 कर दिया।

भारत अंतिम क्वार्टर में गोल करने में नाकामयाब रहा और ब्रिटेन ने 3-2 से मुकाबला जीत लिया।

भारत की ओर से लालरेमसिआमी (14वें मिनट में) और नवनीत कौर (23वें मिनट में) ने गोल दागे।
वहीं वॉटसन चार्लोट (तीसरे मिनट) और बाल्डसन ग्रेस (56वें मिनट में, 58वें मिनट में) ने ब्रिटेन के लिए गोल किए।

भारतीय महिला टीम इस मैच में हार के बाद एफआईएच प्रो लीग 2023-24 स्टैंडिंग 16 मैचों में आठ अंकों के साथ 8वें स्थान पर है।

Next Post

कोको और कैटरीना की जोड़ी ने जीता फ्रेंच ओपन का युगल खिताब

Mon Jun 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेरिस (वार्ता) अमेरिकी टेनिस स्टार कोको गॉफ और चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा की जोड़ी ने रविवार को फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया। गॉफ का यह पहला युगल खिताब है। इसी के साथ ही […]

You May Like