पेरिस (वार्ता) अमेरिकी टेनिस स्टार कोको गॉफ और चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा की जोड़ी ने रविवार को फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया।
गॉफ का यह पहला युगल खिताब है।
इसी के साथ ही 19वर्षीय अमेरिकी टेनिस स्टार एकल और युगल दोनों ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं।
आज यहां खेले गये युगल मुकाबले में कोको गॉफ ने चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा के साथ मिलकर फाइनल में इटली जोड़ी सारा एरानी और जैस्मीन पाओलिनी को 7-6, 6-3 से हराकर फ्रेंच ओपन युगल खिताब जीता।
खिताब जीतने के बाद गॉफ ने कहा, “तीसरी बार में भाग्यशाली रही।
मेरे साथ खेलने के लिए धन्यवाद कैटरीना।
टूर्नामेंट से दो दिन पहले हमने एक साथ खेलने का फैसला किया।
प्रशंसकों को भी धन्यवाद।
मुझे पता है कि रविवार को सुबह साढ़े 11 बजे अधिकांश लोगों के लिए जल्दी होता है।
मेरे लिए यह जल्दी है।
”