कोको और कैटरीना की जोड़ी ने जीता फ्रेंच ओपन का युगल खिताब

पेरिस (वार्ता) अमेरिकी टेनिस स्टार कोको गॉफ और चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा की जोड़ी ने रविवार को फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया।

गॉफ का यह पहला युगल खिताब है।

इसी के साथ ही 19वर्षीय अमेरिकी टेनिस स्टार एकल और युगल दोनों ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं।

आज यहां खेले गये युगल मुकाबले में कोको गॉफ ने चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा के साथ मिलकर फाइनल में इटली जोड़ी सारा एरानी और जैस्मीन पाओलिनी को 7-6, 6-3 से हराकर फ्रेंच ओपन युगल खिताब जीता।

खिताब जीतने के बाद गॉफ ने कहा, “तीसरी बार में भाग्यशाली रही।
मेरे साथ खेलने के लिए धन्यवाद कैटरीना।

टूर्नामेंट से दो दिन पहले हमने एक साथ खेलने का फैसला किया।
प्रशंसकों को भी धन्यवाद।

मुझे पता है कि रविवार को सुबह साढ़े 11 बजे अधिकांश लोगों के लिए जल्दी होता है।
मेरे लिए यह जल्दी है।

Next Post

स्ट्रासबर्ग एथलेटिक्स मीट की भाला फेंक स्पर्धा में अन्नू रानी ने जीता रजत पदक

Mon Jun 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email स्ट्रासबर्ग (वार्ता) भारत की अन्नू रानी ने स्टेड डी’हाउतेपिएरे में नेशनल डी स्ट्रासबर्ग 2024 एथलेटिक्स मीट में महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता। शनिवार को फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में एथलेटिक्स सत्र 2024 की अपनी […]

You May Like