मौसम का मिजाज बदला, कुछ देर हुई बुंदाबादी 

झाबुआ। शहर सहित अंचलवासी पिछले कई दिनों से गर्मी व उमस से परेशान थे। पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। रविवार दोपहर बाद शहर सहित आस पास तेज हवाएं चलने लगी और कुछ समय के लिए हल्की सी बुंदाबांदी भी हुई। जिससे गर्मी और उसम से परेशान हो रहे शहरवासियों ने कुछ राहत महसूस की। मौसम विभाग ने जल्द ही मानसून के दस्तक देने की सूचना जारी की है। उधर अब वर्षाकाल नजदीक आते ही किसान वर्ग खेतों में हल जोतने और बाजारों में कृषि उपकरणों की खरीदी करते देखा जा रहा है। बाजारों में खाद-बीजो की दुकानें सज गई है। साथ ही कवेलू और बरसाती पन्नी की बिक्री भी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मानसून की दस्तक के आहट के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों के साथ कृषक वर्ग भी खरीफ सीजन के तहत खेती-बाड़ी कार्य में जुट गया है।

9 झाबुआ-1- शहर में रविवार दोपहर बाद हवाओं साथ हुई बुंदाबांदी

Next Post

भारतीय जनता पार्टी के नेता अजय टम्टा ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली

Sun Jun 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन