छिंदवाड़ा।चरित्र शंका में एक युवक ने अपनी पत्नी की बिजली का करंट लगाकर हत्या कर दी, आरोपी (पति) पुलिस की गिरफ्त में हैं दिनाँक 07 को ग्राम सिना में सुशीला पति नंदकिशोर डेहरिया उम्र 42 साल निवासी झिरना की मृत्यु की सूचना प्राप्म होने पर चौकी प्रभारी धनौरा, थाना प्रभारी बटकाखापा एवं वैज्ञानिक अधिकारी घटना स्थल पर उपस्थित हुए, तस्दीक एवं घटना स्थल पर मौजूद साक्ष्य के आधार पर मृतिका को विद्युत। करेंट लगाकर मृत्यु कारित काना, पाये जाने पर अप. क्र. 95/24 चारा 302 ताहि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग निर्देशन पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना का खुलासा करने हेतु अनु. अधिकारी (पुलिस) अमरवाड़ा रविन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना प्रभारी बटकाखापा बरनलाल उइके को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, टीम द्वारा मृतिका के पति नंदकिशोर, परिवारजन व रिश्तेदारी से पृथक पृथक बारीकी से पूछताछ करने पर पति नंदकिशोर द्वारा पत्नि मृतिका सुशीला डेहरिया के चरित्र पर शंका कर विद्युत करेंट लगाकर हत्या करना पाये जाने पर आरोपी नंदकिशोर डेहरिया को पुलिस हिरासत में लिया गया।
आरोपी नंदकिशोर पिता बाबूलाल डेहरिया उम्र 45 साल निवासी झिरना से घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछपर बताया कि पत्नी मनमर्जी से आती जाती थी, पर में उसी की चलती थी, उसके आचरण से परेशान होकर उसे जान से मारने की ठान लिया था। 04 जुन को दोनो बच्चो को ननिहाल सिमरिया जिला सिवनी छोड़ दिया था, 06 जुन को दोनों पति पत्नी रात्रि में खाना खाकर बिस्तर लगाकर सो गये थे, सुबह करीबन 4 बजे उठकर, बिजली का बागर जिसमें प्लग लगा था दीवार में लगा बिजली के बोर्ड में प्लग लगाकर बिजली के बायर से पत्नि सुशीला जब सो रही थी उसके शरीर (पीठ, पैर व अन्य) में करेंट लगाकर पत्नि की हत्या करना स्वीकार किया, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेरा किया जाता है।
नंदकिशोर पिता बाबूलाल डेहरिया उम्र 45 साल निवासी झिरना थाना वटकाखापा को गिरफ्तार किया गया।
हत्या के आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी बटकाखापा चरनालाल उइके, उनि अजय सल्लाम, उनि. लखनलाल अहिरवार, सउनि भगवानदास उइके, प्र.आर. विनोद राजपूत, आर. टीकाराम, श्यामसुंदर बघेल, आशीष की विशेष भूमिका रही है।