- परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, कार्यवाही की मांग
नवभारत न्यूज
सीधी 3 नवंबर।सीधी जिले की आदिवासी लडक़ी का शव धार जिले के पीथमपुर में एक कमरे के अंदर फांसी में संदिग्ध हालत में लटका मिला। परिजनों ने सुनियोजित तरीके से हत्या का आरोप लगाते हुए इस पर पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है। जिले के पुलिस चौकी खड्डी अंतर्गत ग्राम पंचायत ऐंठी निवासी चंद्रभान सिंह ने बताया कि उसकी बेटी पुष्पा सिंह 19 वर्ष 12वीं पास करने के बाद आगे पढ़ाई करने की जानकारी दी थी। साथ ही काम भी करती थी। उन्होने बताया कि अभी 15 अक्टूबर 2024 को गांव स्थित घर से शाम करीब 7 बजे यह कहकर निकली कि वह पेपर देने इंदौर जा रही है। तीन-चार दिन में वापस आ जाएगी। बाद मेें 22 अक्टूबर को थाना पीथमपुर से फोन आया कि तुम्हारी बेटी फांसी लगा ली है। तुम जल्द यहां आ जाओ। 23 अक्टूबर को पिता चंद्रभान ङ्क्षसह पीथमपुर पहुंचे जहां अस्पताल की मर्चुरी में 24 अक्टूबर को शव दिखाया गया। उसके बाद पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतिका के पिता एवं परिजनों का आरोप है कि मृतिका पुष्पा सिंह के शरीर में कई जगह चोंट के निशान नजर आ रहे थे। ऐसे में उन्हें पूरी आशंका है कि उसको मारकर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे में कमरे के अंदर लटका दिया गया था। वहीं गांव के प्रत्यक्षदर्शी राजकुमार भुजवा और पप्पू ङ्क्षसह का कहना है कि 15 अक्टूबर को गांव से जब पुष्पा सिंह गई तो तीन लडक़े भी उसके साथ बाईक में मौजूद थे। इन्हें शाम के 7-8 बजे के बीच देखा गया। इनकी बाईक पंचायत भवन ऐंठी से कुशमहर खड्डी की ओर रवाना हुई थी। परिजनों का कहना है कि पुलिस प्रशासन बाईक में उनकी बेटी को लेकर जाने वाले युवकों की पतासाजी करे जिससे उनकी बेटी की मौत की हकीकत सामने आ सके। पुष्पा सिंह की संदिग्ध मौत से उसका गरीब परिवार काफी परेशान है।