मॉस्को, (वार्ता) रूस के राष्ट्रपति चुनाव में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है और कानून-व्यवस्था का किसी किस्म का उल्लंघन नहीं किया गया है।
स्वतंत्र देशों के राष्ट्रमंडल (सीआईएस) के पर्यवेक्षक मिशन ने स्पूतनिक को रविवार को यह जानकारी दी।
मिशन के प्रमुख इल्होम नेमातोव ने कहा, “रूसी कानून का किसी किस्म का उल्लंघन किये बिना चुनाव शांतिपूर्वक आयोजित किया जा रहा है।
” उन्होंने कहा कि रूस के सभी मतदान केंद्रों को आवश्यक तकनीकी साधनों और सूचना सामग्री से लैस किया गया है।
श्री नेमातोव ने कहा, “हमने कल मॉस्को क्षेत्र में तीन स्थलों कलुगा क्षेत्र, रियाजान क्षेत्र और व्लादिमीर क्षेत्र का दौरा किया… वे सभी सुचारू तरीके से काम कर रहे हैं, उन्हें ठीक से तैयार किया गया है।
”
उन्होंने कहा कि सीआईएस मिशन रूस के 28 क्षेत्रों में पर्यवेक्षण के आधार पर 18 मार्च को अपना अंतिम ब्योरा देने की योजना बना रहा है।