ग्वालियर: अडूपुरा पॉवर ग्रिड के पास तेज रफ्तार कंटेनर व डंपर में भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों वाहन आपस में टकराकर पलट गए। सडक़ पर वाहनों के पसर जाने से ग्वालियर-झांसी हाइवे पर जाम लग गया। दोनों ओर एक-एक किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई। घटना हाइवे पर पॉवर ग्रिडके पास झांसी रोड की है।घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कंटेनर व डंपर को हटाने का प्रयास किया। इसके बाद क्रेन की मदद से हाइवे पर पसरे वाहनों को एक तरफ किया गया। इस दौरान चार घंटे तक हाइवे पर ट्रैफिक जाम रहा। हालांकि हादसे में जनहानि नहीं हुई है। चालक क्लीनर घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
झांसी रोड थाना क्षेत्र के अडूपुरा पॉवर ग्रिड के पास सोमवार सुबह तेज रफ्तार जा रहा कंटेनर सामने से आ रहे गिट्टी से भरे डंपर से टकरा गया। आमने-सामने की भिड़ंत के कारण डंपर और कंटेनर बीच सडक़ पर पलट गए। गनीमत यह रही कि हादसे में दोनों चालकों को मामूली चोटें आई हैं।जब तक पुलिस बचाव के लिए पहुंचती, वहां से निकल रहे लोगों ने घायलों को बाहर निकाल कर रवाना किया। डंपर में गिट्टी भरी होने के कारण वहां चारों तरफ गिट्टी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए।
वाहनों को हटवाने के लिए पुलिस ने क्रेन बुलवाई, लेकिन जाम के कारण एक घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन मौके पर पहुंच सकी। दोपहर में क्रेन की मदद से हादसाग्रस्त हुए वाहनों को सडक़ किनारे किया गया। जिस कारण जाम खुलवाया जा सका।जाम के चलते सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और बच्चों को हुई, क्योंकि पुरूष तो वाहन से निकलकर सडक़ पर आ गए। महिला और बच्चे जाम में फंसकर परेशान होते रहे, क्योंकि गर्मी के कारण वह वाहनों में तप रहे थे। अन्य दिनों की तुलना में आज धूप के तेवर बादलों के चलते कुछ कम थे।हादसे के बाद झांसी रोड, बिलौआ और सिरोल के साथ ही सुबह गश्त में निकले टीआई गोला का मंदिर राजकुमार शर्मा भी बचाव कार्य में जुट गए। तब कहीं हालात सुधरे, नहीं तो हालत यह थी कि जाम के कारण सभी वाहन फंसे हुए थे। जाम से निकलने की जल्दी में कई लोगों ने अपने वाहन आड़े फंसा दिए थे।