दक्षिण कोरिया का डीपीआरके के साथ सैन्य समझौता टला

सोल, 03 जून (वार्ता) दक्षिण कोरिया ने सोमवार को डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) के साथ 19 सितम्बर के सैन्य समझौते को फिलहाल टालने का निर्णय लिया।

 

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की कार्य-स्तरीय बैठक के दौरान लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार किम ताए-ह्यो ने की।

 

राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि सैन्य समझौते के पूरे प्रभाव को रोकने का एजेंडा मंगलवार को दक्षिण कोरिया की कैबिनेट की बैठक में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा।

 

उल्लेखनीय है कि सीमा पार सभी शत्रुतापूर्ण गतिविधियों को रोकने के लिए प्योंगयांग में 2018 अंतर-कोरियाई शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों कोरिया के रक्षा प्रमुखों द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।

Next Post

सतना में सड़क दुर्घटना में चार की मौत, दो घायल

Mon Jun 3 , 2024
सतना, 03 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी।   पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार के पुल पर बने डिवाइडर के कारण कल रात अनियंत्रित होकर पलट जाने के कारण इस घटना […]

You May Like