शाजापुर, 2 जून. कालापीपल पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए 24 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पैसे देने के बहाने बुलाकर संतोष की हत्या कर दी थी. आरोपियों को शुजालपुर न्यायालय पेश किया जाएगा. जानकारी के अनुसार 01 जून को संतोष पिता दुर्गाप्रसाद बसोड का शव मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया था. एसपी यशपालसिंह राजपूत के निर्देशन में हत्या के इस मामले के आरोपियों की धरपकड हेतु एएसपी टीएस बघेल, एसडीओपी पिंटूकुमार बघेल शुजालपुर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कालापीपल मनोहर सिंह जगेत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विवेचना के दौरान 24 घण्टे के अन्दर ही हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी मनोहर सिह पिता माखनसिंह प्रजापति 40 एवं लखनसिंह पिता माखनसिंह वर्मा 36 दोनों निवासी कोठडी को गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कालापीपल निरीक्षक मनोहर सिंह जगेत, उनि रवि भण्डारी, सउनि अमित नागर, प्रधान आरक्षक विशाल पटेल, प्रआर विवेक गोस्वामी, सतीश रावत, आरक्षक वेदप्रकाश परमार, आरक्षक नयन यादव, आरक्षक सुमित पटेल, आरक्षक अखिलेश की सराहनीय भूमिका रही.
इसलिए की थी हत्या
बताया जाता है कि संतोष और माखनसिंह प्रजापति के बीच पैसे का लेनदेन था. जब संतोष ने माखन सिंह से पैसे मांगे तो उसने संतोष को बुलाया और उसने अपने एक और साथी लाखन सिंह को भी बुला लिया. इसके बाद तीनो ने शराब पी और फिर योजना बनाकर संतोष की हत्या कर दी. पुलिस ने जब विवेचना की तो बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.