पुुलिस ने फिर पकडे 4 कंटेनर, 2 करोड से अधिक की अवैध शराब की जप्त

नवभारत न्यूज

झाबुआ। जिले में पुलिस तथा आबकारी महकमें ने शराब तस्करी के एक बडे मामले में सोमवार को कार्यवाई करते हुए 9 ट्रक और 1 कंटेनर में भरकर ले जाई जा रही 6 करोड से अधिक की अवैध शराब जप्त की थी। वही दुसरे दिन फिर पुलिस ने रात्रिकालीन गश्त के दौरान 4 कनेटरों की चेकिंग की, इस दौरान दो करोड से अधिक की अवैध शराब जप्त की है। पुलिस और आबकारी विभाग अपने मुखबिरों से प्राप्त खुफिया जानकारी पर लगातार मुश्तैदी से कार्यवाही कर रहा है। पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ने पुरे महकमें को अवैध शराब सहित अवैध गतिविधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के तारतम्य में एसडीओपी झाबुआ के मार्गदर्शन में चौकी पिटोल थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 4 कंटेनरों में एक में 1250 पेटी किमती 49,60,000/-रू., दुसरे में 1220 पेटी किमती 49,77,600/-रू., तीसरे में 1250 पेटी किमती 50,00,000/-रू. एवं चौथे में. 1270 पेटी किमती 51,81,600/-रू. कुल 4990 पेटी अवैध शराब कुल किमती 2 करोड 1 लाख 19 हजार ,200 रू. की जप्त कर 4 कंटेनरों को जप्त किया है। जिनमें कंटेनर क्रमांक आरजे-11-जीए-7326, आरजे-11-जीसी-2379, आरजे-11-जीसी-7059 एवं आरजे-11-जीए-7537 को जप्त कर वाहन के चालक वसदेवप्रसाद शर्मा नि. साई कालोनी ग्वालियर, पवनकुमार पिता राजेंद्रसिंह चौधरी नि. बुलंदशहर उप्र, विनोद पिता विजयसिंह नि. कांलिग गोहद जिला भिंड, प्रवीण पिता रामप्रसाद दीक्षित को भी गिरफ्तार किया है। उक्त कार्य में थाना प्रभारी झाबुआ राजुसिंह बघेल, चौकी प्रभारी पिटोल पल्लवी भाबर, सहित टीम के दिलीप वर्मा, शैेलेन्द्र शुक्ला, लालसिंह, सुरसिंह चौहान, विरेन्द्र, दिलीप, लोकेर्न्द, विजय, अजीत, प्रेमसिंह, मुकेश, राकेश, अनसिंह, आशीष का सराहनीय सहयोग रहा।

29 झाबुआ-1- शराब के जप्त कंटेनर

Next Post

खनन माफियाओं पर शिकंजा, दो सौ प्रकरण दर्ज

Wed May 29 , 2024
– डंपर, पोकलेन पनडुब्बी जब्त, 1.25 करोड़ रुपए जुर्माना भी लगाया – मुख्यमंत्री के निर्देश के 24 घंटे के भीतर बड़ी जमीनी कार्रवाई प्रशासनिक संवाददाता भोपाल, 29 मई. प्रदेश में अब खनन माफिया सरकार के निशाने पर हैं. ऐसे खनन माफिया जो कि दबंगई से नियमों को दरकिनार कर रेत […]

You May Like