भोपाल, 29 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छिंदवाड़ा में हुए सामूहिक हत्याकांड के मामले को लेकर जांच के निर्देश देते हुए मौके पर मंत्री श्रीमती संपतिया उइके को भेजा है।
डॉ यादव ने कहा कि ऐसी घटनाएं सभी को झकझोर देती हैं। इस घटना की जांच कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि मंत्री श्रीमती संपतिया उइके को छिंदवाड़ा जाने के लिए कहा गया है। वे वहां जाकर परिवार के शेष लोगों से मिलेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रारंभिक जांच में नवयुवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया है। उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में सरकार मदद करेगी।