क्रोएशिया में संसदीय चुनाव 17 अप्रैल को

बेलग्रेड, 16 मार्च (वार्ता) क्रोएशिया में संसदीय चुनाव 17 अप्रैल को होंगे। राष्ट्रपति ज़ोरान मिलानोविक के प्रशासन ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

बयान में कहा गया है कि श्री मिलानोविक ने देश में 17 अप्रैल को संसदीय चुनाव निर्धारित किये हैं।

बयान के अनुसार क्रोएशियाई सबोर के सांसदों ने गुरुवार को आखिरी बैठक में क्रोएशिया साम्राज्य की 1100वीं वर्षगांठ की तैयारियों की समीक्षा की, कई अंतरराष्ट्रीय संधियों की पुष्टि की, प्राकृतिक गैस और अन्य ईंधन पर वैट दर में कटौती को बढ़ाया, कई आर्थिक उपायों पर चर्चा की और संसद को भंग करने के लिए मतदान किया।

प्रशासन द्वारा प्रकाशित श्री मिलानोविक के निर्णय में कहा गया, “क्रोएशियाई सबोर के लिए सांसदों का चुनाव बुधवार, 17 अप्रैल, 2024 को होगा।”

नागरिक 16 अप्रैल को विदेश में राजनयिक मिशनों में और 17 अप्रैल को क्रोएशिया में 151 सबोर प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे।

Next Post

इस्लामोफोबिया के प्रसार के लिए सोशल मीडिया जिम्मेदार-गुटेरेस

Sat Mar 16 , 2024
संयुक्त राष्ट्र, 16 मार्च (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस्लामोफोबिया और कट्टरता के अन्य रूपों के प्रसार के लिए सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहराया है। श्री गुटेरेस ने शुक्रवार को कहा “दुनिया भर में, हम मुस्लिम विरोधी नफरत और कट्टरता की बढ़ती लहर देख रहे हैं। घृणा […]

You May Like