‘तुर्की कॉन्सर्ट स्थल के हमलावरों के डेटा का अध्ययन कर रूस को दे रहा है जानकारी’

अंकारा, (वार्ता) तुर्की ने रूस में क्रोकस सिटी हॉल कॉन्सर्ट स्थल पर हमला करने वालों के डेटा का सावधानीपूर्वक अध्ययन किया है और सभी घटनाओं के बारे में रूस को सूचित कर रहा है।

हुर्रियत अखबार ने मंगलवार को सूत्रों का हवाला से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

अखबार ने कहा कि दो हमलावर पहले रूस से तुर्ती पहुंचे थे और फिर वे तुर्की से रूस जा रहे थे।
वे तुर्की में पंजीकृत नहीं हैं।

इन दोनों लोगों के संबंध में रूस से तुर्की को कोई चेतावनी नहीं दी गई थी।
इसलिए, इन दोनों लोगों की वापसी में कुछ भी असामान्य नहीं था।

अखबार के मुताबिक आतंकवादी हमले के संदिग्धों में से एक ने 23 फरवरी को इंस्टाग्राम पर तुर्की से आठ तस्वीरें (रूस में चरमपंथ के लिए प्रतिबंधित) पोस्ट कीं, जिनमें से लगभग सभी तस्वीरें जियोलोकेशन “अक्सराय, इस्तांबुल” का संकेत देती हैं।

सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरों में खुद फरीदुनी और इस्तांबुल की फातिह मस्जिद भी दिख रही है।

Next Post

'मई के दूसरे पखवाड़े में अमेरिका के दौरे पर जा सकते हैं एर्दोगन'

Wed Mar 27 , 2024
अंकारा, (वार्ता) तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन मई के दूसरे पखवाड़े में अमेरिका की आधिकारिक यात्रा कर सकते हैं। तुर्की के अखबार हुर्रियत ने मंगलवार को इस मामले से परिचित सूत्रों का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। अखबार ने बताया है कि श्री एर्दोगन की […]

You May Like