पूर्वोत्तर चीन के आवासीय इमारत में हुआ विस्फोट, हताहतों की संख्या अज्ञात

हार्बिन, 23 मई (वार्ता) पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत की राजधानी हार्बिन में गुरुवार सुबह एक पांच मंजिला इमारत की चौथी मंजिल के एक अपार्टमेंट में विस्फोट हुआ।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा कि हताहतों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने सिन्हुआ से कहा कि विस्फोट सुबह सात बजे के बाद हार्बिन शहर में जियांगशुन और गोंगबिन सड़कों के बीच चौराहे पर स्थित एक इमारत में हुआ।

स्थानीय लोगों ने एक जोरदार विस्फोट सुना और संदेह है कि यह एक गैस विस्फोट था।
विस्फोट से अपार्टमेंट की बालकनी और पास के अपार्टमेंट की कई अन्य बालकनियां उड़ गईं।

लोग इमारत से बाहर भागते नजर आए।

एंबुलेंस, जन सुरक्षा और दमकल कर्मी बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

Next Post

बुर्काधारियों ने छीने ढाई लाख और जेवरात

Thu May 23 , 2024
Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like