रांझी से 200 अतिक्रमण हटे

40 ठेले -टपरे सहित 2 वाहन जब्त, 20 हजार का स्पॉट फाइन
जबलपुर: नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है, जिसमें मुख्य तौर पर लोगों को समझाइश भी दी जा रही है और मनमानी करने पर ऑन द स्पॉट फाइन भी किया जा रहा है।  मंगलवार को रांझी इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर रांझी बड़ा पत्थर तक अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त अतिक्रमण शाखा सागर बोरकर से मिली जानकारी के अनुसार कार्यवाही में लगभग 200 से अधिक अतिक्रमण हटाए गए हैं। जिसमें लगभग 30 -40 ठेले टपरे एवं 2 वाहनों को भी जप्त किया गया है। इसके अलावा  20000 का स्पॉट फाइन किया गया है। इसके अलावा दीनदयाल चौक से लेकर विजयनगर थाने तक सडक़ मार्ग के दोनों तरफ के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ही नवभारत समाचार पत्र में रांझी क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी, जिसके बाद उसी दिन ही रांझी में अतिक्रमण दस्ते द्वारा शिकंजा कसते हुए ताबड़तोड़ कार्यवाही की है।
अधिकारियों के साथ पुलिस बल रहा तैनात
नगर निगम के अतिक्रमण विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही पर अतिक्रमण विभाग की पूरी टीम और अधिकारी के साथ-साथ विभिन्न थाने का पुलिस बल भी मौजूद था। जिसमें एसडीम रांझी, तहसीलदार रांझी तथा थाना प्रभारी रांझी, तहसीलदार अधारताल सीएसपी, माढोताल थाना प्रभारी, विजयनगर थाना प्रभारी, अतिक्रमण दल प्रभारी राममूर्ति, बृज किशोर तिवारी, कुलदीप त्रिपाठी, जे. प्रवीण, वीरेंद्र मिश्रा, अनुराग सिंह, श्रीनिवासु एवं पवन शुक्ला उपस्थित थे।
     नहीं चली नेतागिरी
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान कई तथाकथित नेता अपनी नेतागिरी चमकाने पहुंच गए पर किसी की नहीं चली और बिना विवाद के अतिक्रमणों को तोडे गयें। रांझी थाना से लेकर शोभापुर ,व्हीकल मोडतक सडक़ के दोनों तरफ भारी मात्रा में टपरे ठेलों वालों ने सडक़ तक अतिक्रमण कर रखा हैं। मजेदार बात तो यह है कि कई छुटभैये नेताओं  ने लोगों से हजारों रूपये लेकर टपरे ठेले लगवा दिये है ,कई नेताओं ने तो खुद अतिक्रमण कर टपरे ठेले और दुकानें बनाकर किराये से दें रखे हैं ओर अपनी पार्टी का धांैस देते हैं। कल भी कई सत्ताधारी पार्टी के कथित नेता पहुंचकर और अधिकारियों को विधायक की धोंस देकर चमकाने लगे पर अधिकारियों ने उनकी नेतागिरी बंद कर उनके भी टपरे ठेले हटा दिये और दुबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दे डाली।
 रांझी जोन के अधिकारी -कर्मचारी  गायब रहे
रांझी में हुई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही इतने बड़े पैमाने पर हुई ओर ई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान रांझी जोन के अधिकारी -कर्मचारी नजर ही नहीं आएं। कहीं पोल न खुल जाए, इस डर के कारण वे गायब रहे क्योकि हमेशा रांझी जोन के कर्मचारी अतिक्रमण कर दुकानें लगाने वालों से वसूली करते है और उनको शह देते हैं। कर्मचारी सिर्फ रोज पैसा लेकर पर्ची काटकर चले जाते हैं।

Next Post

साले ने बहन-बहनोई को छत से नीचे फेंक दिया

Wed May 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: साले को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने बहन-बहनोई को छत से नीचे फेंक दिया। खर्च के लिए रुपए नहीं देने पर विवाद हुआ था। आरोपी नशे में था। घायल बहन रमा व उसके पति का […]

You May Like