साहित्यकार नवीन प्रकाश के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन

ग्वालियर। दाल बाजार स्थित डॉ जगन्नाथ प्रसाद मिलिंद शोध संस्थान में वरिष्ठ साहित्यकार नवीन प्रकाश के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन रविवार को सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति एनके मोदी ने किया।

युवा समाजसेवी राजकुमार माहेश्वरी द्वारा संपादित द मेन ऑफ प्रिंसिपल्स नामक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति एनके मोदी ने कहा कि नवीन जी का जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है और उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन अनुशासित तरीके से जिया है। कार्यक्रम में पूर्व महाधिवक्ता आरडी जैन ने कहा कि नवीन प्रकाश ने अपने जीवन को जिस जीवटता व ऊर्जा से जिया है, वह युवाओं के लिए अनुकरणीय है।

नवीन प्रकाश के अस्सीवें जन्मदिवस पर आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह में अति. महाधिवक्ता राजेश शुक्ला, पूर्व अति महाधिवक्तागण एमपीएस रघुवंशी, राजीव शर्मा, बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य जितेंद्र शर्मा, मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य जयप्रकाश मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव शर्मा, विनोद कुमार भारद्वाज, विद्यासागर चतुर्वेदी एवं व्यवसायी अशोक गोयल, चेम्बर के मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल, दाल बाजार व्यापार समिति के अध्यक्ष दिलीप पंजवानी एवं सचिव विवेक जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम में नवीन प्रकाश को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता आलोक शर्मा ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन काव्या मिलिंद द्वारा किया गया।

Next Post

सायबर सेल ने तीन माह में खोजे 1 करोड़ 21 लाख के 501 मोबाइल

Sun May 19 , 2024
ग्वालियर। सायबर सेल ग्वालियर ने तीन माह में 1 करोड़ 21 लाख के 501 मोबाइल खोजे हैं। एसपी धर्मवीर सिंह को प्रतिदिन मोबाइल गुम होने के संबंध आवेदन प्राप्त हो रहे थे जिस पर से एसपी सिंह द्वारा एएसपी षियाज़ केएम को उक्त मोबाइलों को सायबर सेल ग्वालियर की टीम […]

You May Like