किरण, मालविका पहले दौर में हारकर ऑरलियन्स मास्टर्स से हुए बाहर

पेरिस (वार्ता) भारत के किरण जॉर्ज और मालविका बंसोड़ अपने-अपने शुरुआती दौर के मुकाबलों में हारने के बाद ऑरलियन्स मास्टर्स 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गये है।

फ्रांस के पैलेस डेस स्पोर्ट्स में बुधवार को खेले गयेे पुरुष एकल वर्ग में किरण जॉर्ज को हमवतन सतीश कुमार करुणाकरण से 21-7, 17-21, 23-21 से हार का सामना करना पड़ा।

वहीं मालविका बनसोड़ भी महिला वर्ग के मुकाबले मेंं हंगरी की शटलर विवियन सैंडोरहाजी से 21-10, 21-15 से हार गयी।
सामिया इमाद फारूकी और तान्या हेमंत भी अंतिम 16 में पहुंचने में असफल रहीं।

फारूकी को बेल्जियम की लियान टैन के खिलाफ 21-19, 20-22, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।
हेमंत को चीनी ताइपे के लियांग टिंग-यू ने 21-14, 21-11 हराया।

हालांकि, अनुपमा उपाध्याय बुल्गारिया की कालोयाना नलबांटोवा को 21-7, 21-5 से हराकर अगले दौर में पहुंच गयी है।

महिला युगल वर्ग में सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर इंडोनेशियाई जोड़ी मेइलिसा ट्रायस पुष्पिता सारी और राचेल एलेस्या रोज से 21-9, 21-20 से हार गईं।

करुणाकरण और आद्या वरियाथ जर्मन पैट्रिक शीएल और फ्रांजिस्का वोल्कमैन को 21-14, 21-18 से हराकर मिश्रित युगल के अगले दौर में पहुंच गये है।

जहां उनका मुकाबला चीनी ताइपे के चेन चेंग-कुआन और सू यिन-हुई से की जोड़ी से होगा।

अशिथ सूर्या और अमृता प्रमुथेश इजरायली जोड़ी मिशा जिल्बरमैन और स्वेतलाना जिल्बरमैन पर 21-12, 21-16 की जीत के बाद दूसरे दौर में करुणाकरण और वेरियाथ का साथ निभाएंगे।

उनका मुकाबला डेनिश जोड़ी जेस्पर टॉफ्ट और क्लारा ग्रेवर्सन से होगा।

हालाँकि, बी सुमीथ रेड्डी और नेलाकुरिही सिक्की रेड्डी पहले दौर में फ्रांसीसी मिश्रित युगल जोड़ी जूलियन माओ और ली पलेर्मो से 21-17, 19-21, 17-21 से हारकर बाहर हो गए है।

Next Post

मध्यप्रदेश, तेलंगाना और बंगाल ने अपने-अपने मैच जीते, उत्तर प्रदेश और झारखंड का मैच ड्रा

Fri Mar 15 , 2024
पुणे, (वार्ता) 14वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दूसरे दिन गुरुवार को मध्य प्रदेश, तेलंगाना और बंगाल ने अपने-अपने मुकाबले जीते। वहीं उत्तर प्रदेश हॉकी और हॉकी झारखंड मैच ड्रा रहा। आज यहां मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम पिंपरी में पूल सी में उत्तर प्रदेश हॉकी और हॉकी झारखंड […]

You May Like