बीसीसीआई ने भारतीय टीम घरेलू सत्र के कार्यक्रम का किया ऐलान

मुम्बई (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2024-25 के लिए बंगलादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के होने वाले बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र के कार्यक्रम की गुरुवार को घोषणा कर दी।

बीसीसीआई की घोषणा के अनुसार यह सत्र सितंबर में शुरू होगा। सत्र के पहले हिस्से में भारतीय टीम बंगलादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला और इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जायेगी। चेन्नई में 19 सितंबर से पहला टेस्ट तथा 27 सितंबर से कानपुर में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद तीन टी-20 मैच धर्मशाला, दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे।

बंगलादेश के दौरे के बाद न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट श्रृखंला के लिए भारत आएगी। पहला टेस्ट 16 अक्तूबर से बेंगलुरु में शुरू होगा। इसके बाद पुणे 24 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट तथा मुंबई में एक नवंबर से तीसरा टेस्ट का खेला जायेगा।

नए साल की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी। पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से चेन्नई में होगा। दूसरा टी-20 कोलकाता में 25 जनवरी जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद राजकोट 28 जनवरी को, पुणे 31 जनवरी को और मुंबई 2 फरवरी को खेला जायेगा। वहीं तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत छह फरवरी से नागपुर में होगी। इसके बाद कटक में नौ फरवरी और अहमदाबाद में 12 फरवरी को दूसरा और तीसरा एकदिवसीय मैच खेला जाएगा।

Next Post

कमल हसन ने कल्कि 2898एडी में अपने लुक के बारे में बताया

Fri Jun 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हसन ने अपनी आने वाली फिल्म कल्कि 2898एडी में अपने लुक के बारे में बताया। कमल हसन अपनी फिल्मों में अपने लुक को लेकर प्रयोग करते रहते हैं। कल्कि […]

You May Like