पिकअप एवं ट्रैक्टर में टक्कर, डेढ़ दर्जन श्रमिक घायल

आधा दर्जन से अधिक श्रमिकों क ी हालत नाजुक, सीधी-बैढऩ रेफर, तेन्दूपत्ता तोडऩे जा रहे थे श्रमिक, सरौंधा में हुआ हादसा
सिंगरौली : कुंदवार पुलिस चौकी क्षेत्र के सरौंधा शिव चौराहा के पास पिकअप एवं ट्रैक्टर वाहन के बीच हुई आमने-सामने टक्कर हो गई। जहां पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गया। वाहन में सवार करीब डेढ़ दर्जन से अधिक तेन्दूपत्ता जा रहे श्रमिक घायल हो गये। घायलों में आधा दर्जन से अधिक श्रमिकों की हालत नाजुक है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम मझिगवां के तकरीबन डेढ़ दर्जन श्रमिक पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 70 बीटी 5297 में सवार होकर बैनाकुण्ड के जंगल में तेन्दूपत्ता तोडऩे जा रहे थे कि कुंदवार पुलिस चौकी क्षेत्र के सरौंधा शिव चौराहा से चन्द कदम दूर ट्रैक्टर के बीच सीधी भिडं़त हो गई। पावर ट्रैक बिना नम्बर के ट्रैक्टर संभवत: रेता लेने जा रहा था। यह घटना गुरूवार की अल सुबह करीब 4 बजे की है। ट्रैक्टर का एक हेडलाईट बन्द होने से हादसा हुआ।

इस भीषण सड़क हादसे में पिकअप वाहन बेकाबू होकर सड़क के किनारे पलट गया और उसमें सवार मझिगवां गांव के तेन्दूपत्ता श्रमिक सत्यनारायण सिंह पिता लालमन सिंह उम्र 36 वर्ष ग्राम मझिगवां प्रथम, सितउआ पति शिवचरण उम्र 60 वर्ष, रामलखन सिंह, श्यामकली सिंह 32 वर्ष, सुशीला 17 वर्ष , सुखमान सिंह 45 वर्ष, फूलकली, श्यामकली सिंह 35 वर्ष, सहित करीब 21 मजदूर घायल हो गये। घायलों में आधा दर्जन से अधिक गंभीर श्रमिकों को जिला चिकित्सालय बैढऩ एवं सीधी के लिए प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया गया। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है। लेकिन हादसे के बाद कुंदवार चौकी पुलिस की भी घोर लापरवाही सामने आई है। आरोप है कि चौकी प्रभारी रेत से जुड़ा मामला होने के कारण ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज करने एवं जानकारी देने में पूरेे दिन तरह-तरह की बहानेबाजी एवं गोलमाल जवाब देते रहें।
घटना स्थल पर मची अफरा-तफरी, चीख पुकार
सरौंधा के शिव चौराहा के समीप पिकअप एवं ट्रैक्टर वाहन के बीच हुई जोरदार टक्कर से पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गया। जहां पिकअप वाहन में सवार डेढ़ दर्जन से अधिक श्रमिक घायल हो गये। घायलों में करीब आधा दर्जन 10 सेे 12 वर्ष बीच के बच्चे भी थे। उन्हें भी गंभीर चोटे आई हैं। हादसा के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी एवं चीख पुकार मच गई। तेज आवाज सुनने पर आसपास के रहवासी ग्रामीण बचाव कार्य में जुट गये और पिकअप वाहन के अन्दर घायलों को बाहर निकालने का कार्य खुद करने लगे।
रेत चोरी करने जा रहा था ट्रैक्टर
सड़क हादसे में घायल श्रमिकों के साथ-साथ सरौंधा के कई रहवासियों ने बताया की ट्रैक्टर से यहां रेत की चोरी व्यापक पैमाने पर है। रात के समय कई ट्रैक्टर अवैध रेत के परिवहन में लगे रहते हैं। अवैध रेत कारोबारियों को चौकी प्रभारी का संरक्षण मिला है। जिसके चलते दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध कार्रवाई करने का साहस नही जुटा रहे हैं। बल्कि मामले को दफादफा कराने में पूरे दिन कसरत जरूर करते नजर आयें। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रैक्टर रेत लेने जा रहा था। उसक ा हेडलाईट खराब था। जिसके चलते इतना बड़ा सड़क हादसा हुआ। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृ ष्ट कराया है।
इनका कहना
सरौंधा में दो वाहन आपस में टकराये हैं। इसकी जानकारी मिली है। घायलों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है। अपराध की जानकारी जियावन थाने से ही मिल पाएगी। मै अभी न्यायालय में हॅू।
वाईएल वर्मा
उप निरीक्षक एवं चौकी प्रभारी
पुलिस चौकी कुंदवार

Next Post

अतिक्रमणकारियों का किया सामान जब्त

Fri May 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खंडवा: जिले में लोकसभा चुनाव के मतदान होने के बाद अब शहर में यातायात को व्यवस्थित व सुचारू करने के लिए ट्रैफिक विभाग और निगम की टीम सडक किनारे अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही करने सडकों पर […]

You May Like