कपास से भरे गोदाम में आग

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। पंधाना रोड के ग्राम पंाजरीया के पास कॉटन से भरे गोदाम में आधी रात को आग लग गई थी। इसके बाद दमकलकर्मियों ने रात में ही आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए थे। गोदाम में कपास भरा हुआ था और तेज गर्मी के बीच आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठ रही थी। बुधवार रात से लेकर गुरूवार देर शाम तक आग पर काबू पाने के प्रयास लगातार जारी था, लेकिन आग अभी पूरी तरह नहीं बुझी है।

खंडवा की तीन फायर ब्रिगेड, पंधाना की एक ओर छनेरा की एक फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाने में लगी है। तीनों जगह की फायर ब्रिगेड करीब 20 से ज्यादा राउंड पानी का हो चुका है लेकिन अभी भी आग पर काबू नहीं पाया गया है। फिलहाल आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन आंग से यह रखा कॉटन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है जिससे करीब 8 करोड रुपए से ज्यादा का नुकसान होना बताया जा रहा है ।

गोदाम मालिक मेघराज जैन ने बताया कि हमने यह गोदाम स्टार एग्री कंपनी को किराए पर दिया हुआ है। जिन्होंने खंडवा सहित आसपास की जगह से किसानों का कपास व अन्य माल खरीदा है, जो इस गोदाम में भर रखा था। कल रात को हमारे वॉचमेन ने आग लगने की सूचना दी। जिसके बाद हम तुरंत मौके पर पहुंचे और स्टार एग्री कंपनी के अधिकारियों को भी सूचना की। फिलहाल अंदर आग बुझी नहीं है,आग बुझाने का प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।

Next Post

अतिक्रमणकारियों का किया सामान जब्त 

Thu May 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज खंडवा। जिले में लोकसभा चुनाव के मतदान होने के बाद अब शहर में यातायात को व्यवस्थित व सुचारू करने के लिए ट्रैफिक विभाग और निगम की टीम सडक किनारे अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही […]

You May Like