खभों पर दिखी हिंदू देवताओं की आकृति

धार । भोजशाला में वैज्ञानिक पद्धति से सर्वेक्षण चल रहा है। आज 55वें दिन सर्वे हुआ। पिछले तीन दिनों से एएसआई के अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या

कम है। जिसका सीधा असर सर्वे की गति पर पड़ा है। बुधवार को विभाग के 13 अधिकारी व 20 मजदूरों सहित पक्षकारों की मौजूदगी में सर्वे के तहत काम हुआ। मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद के अनुसार स्मारक में

उत्तर व दक्षिण दिशा में खुदाई का काम हुआ। स्मारक के अंदर भी तीन दीवार निकली थी वहां भी मिट्टी हटाने का काम जारी रहा। उत्तर दिशा में से कुछ पिलर के अवशेष मिले हैं फोटोग्राफी व अवशेषों की नंबरिंग की गई है।

वहीं, हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा के अनुसार उत्तर, दक्षिण, दिशा में एक-एक पत्थर खंभे के अवशेष मिले हैं। जिन पर कई आकृतियां बनी हुई हैं। इनको पुरातत्व विभाग में संरक्षण में लिया है। यह खंभे भोजशाला की गौरव की गाथा कह रहे हैं वीडियोग्राफी फोटोग्राफी हुई है। वहीं क्लीनिंग व ब्रशिंग के बाद केमिकल से सफाई के बाद भोजशाला के अंदर मौजूद एक खंभे पर गौर करने पर उत्तर में भगवान कृष्ण सुदर्शन चक्रधारी की आकृति स्पष्ट दिखाई देने लगी है। दक्षिण की तरफ इस खंभे पर देखेंगे तो भगवान राम धनुषधारी खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी खंभे के पूर्व में भगवान परशुराम खड़े हुए हैं। वहीं इसी खंभे के पश्चिम में भोलेनाथ दिखाई दे रहे हैं एक ही खंभे में चारों आकृतियां स्पष्ट दिखाई दे रही है। यह हिंदू देवी देवता हिंदू धर्म के प्रतीक है।

 

इससे पहले 54वें दिन उत्तर दिशा में खुदाई के दौरान स्तंभों के दो पाषाण आधार मिले हैं। इनका परीक्षण करते हुए उनकी काल अवधि भी पता की जाएगी। साथ ही गर्भगृह क्षेत्र में खुदाई कार्य अभी और जारी रहेगा, जो दीवार नुमा संरचना मिली है, उसमें दूसरी दीवार की गहराई अधिक होने से अभी नींव तक पहुंचने के लिए खुदाई जारी रहेगी।

Next Post

मोदी ने विपक्ष पर साधा जमकर निशाना

Wed May 15 , 2024
नासिक, 15 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) पर तीखा हमला बोला और दावा किया कि जैसा कि एमवीए के एक प्रमुख नेता ने संकेत दिया है कि भाजपा-राजग लोकसभा चुनावों में एक […]

You May Like