ग्वालियर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, डबरा की बैठक भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर पर आयोजित की गई जिसमें आगामी 14 मई को भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज का प्राकट्योत्सव एवम चल समारोह निकालने का निर्णय लिया गया।
महासभा के अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 14 मई प्राकट्योत्सव के अवसर पर सुबह मंदिर में पूजा अर्चना एवम छप्पन भोग का अयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात शाम 6.00 बजे से सन्यास आश्रम से जवाहर गंज व सुभाष गंज लक्ष्मी कॉलोनी स्थित मंदिर तक चल समारोह निकाला जाएगा। उसके पश्चात मंदिर में भगवान जी की आरती एवम प्रसादी भंडारा, पधारे हुए समस्त कायस्थ बंधुओं को कराया जाएगा। कार्यकर्म मैं डबरा एवम आस पास क्षेत्र के समस्त कायस्थ बंधुओं से उपस्थित रहने की अपील की गई हैं। बैठक में मुख्य रुप से भरत श्रीवास्तव, श्याम सनम श्रीवास्तव, अजय भटनागर, राम श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवस्तव, संतोष श्रीवस्तव, रामेश्वर श्रीवास्तव, दीपकात, अरविंद, प्रशांत, योगेन्द्र खरे मामा राघवेंद्र, अमित, महेंद्र, राजकुमार, अतुल श्रीवास्तव आदि प्रमुख हैं।