सोनी सब के कलाकारों ने वर्ष 2025 के लिए अपने संकल्पों का खुलासा किया

मुंबई, (वार्ता) सोनी सब के कलाकारों ने वर्ष 2025 के लिए अपने संकल्पों का खुलासा किया है।

पुष्पा इम्पॉसिबल में दीप्ति का किरदार निभाने वाली गरिमा परिहार ने कहा, जैसे-जैसे 2024 खत्म होने जा रहा है और मैं अपने लिए तय किए गए संकल्पों पर विचार कर रही हूँ, मुझे अहसास हो रहा है कि मैं उन सभी को पूरा नहीं कर सकती, खासकर काम और निजी समय के बीच संतुलन बनाना। मैं अपने संकल्पों को 2025 तक जारी रखने के लिए दृढ़ संकल्पित हूँ। मैं 2025 में आने वाले अवसरों को अपनाने और खुद को बेहतर बनाने के लिए प्रयास जारी रखने के लिए उत्साहित हूँ।

पुषा इम्पॉसिबल में अश्विन पटेल का किरदार निभाने वाले नवीन पंडिता ने कहा, यह साल काम के लिहाज से बेहद व्यस्त रहा है, जिसने मुझे अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने से रोक दिया। मेरी दिनचर्या इतनी व्यस्त थी कि मैं अपनी शारीरिक सेहत पर ध्यान नहीं दे पाई या मानसिक शांति के लिए समय नहीं निकाल पाई। आने वाले साल में मैं अपनी जीवनशैली को संतुलित करने, नियमित रूप से व्यायाम करने और मानसिक स्वास्थ्य के लिए समय समर्पित करने का लक्ष्य रखती हूँ। स्वस्थ शरीर और दिमाग हर काम को अच्छे से करने की नींव रखते हैं और मैं इसे आगे बढ़ने के लिए अपनी प्राथमिकता बनाना चाहती हूँ।

वागले की दुनिया में वंदना वागले की भूमिका निभाने वाली परिवा प्रणति ने कहा, ‘वागले की दुनिया की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण मुझे पता ही नहीं चला कि साल कैसे बीत गया। इस साल मैंने कुछ कहानियाँ भी लिखीं, जो मेरे लिए एक शानदार अनुभव रहा। सार्थक काम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना मेरे साल का सबसे अच्छा हिस्सा था। आने वाले साल में मेरा लक्ष्य अच्छा काम करना, ढेर सारी कहानियाँ लिखना, अपने परिवार की भलाई सुनिश्चित करना और जानवरों की सेवा करना है। खुश और सकारात्मक रहना भी मेरी योजना का एक बड़ा हिस्सा है।

Next Post

यामी गौतम को मिला 'एक्ट्रेस ऑफ द ईयर 2024' का अवॉर्ड

Tue Dec 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री ‘एक्ट्रेस ऑफ द ईयर 2024’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में नई दिल्ली में हुए न्यूज़मेकर्स अवॉर्ड्स के दौरान यामी गौतम धर को […]

You May Like