लोटा-गोला की जोड़ी करती थी चोरी

पलक झपकते कर देते थे वाहन पार, चुराये हुए 7 वाहन जप्त

जबलपुर: हनुमानताल पुलिस ने टेढी नीम के पास दबिश देकर दो चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चुराये हुये 7 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 4 लाख रूपये के जप्त किए गए।  पकड़े गए दोनों वाहन चोर शातिर अपराधी प्रवृत्ति के हैं जिनके खिलाफ शहर के कई थानों में लूट, चोरी आदि के अपराध दर्ज है।हनुमानताल थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि  कम कीमत में   एक्सिस बेचने टेढी नीम ट्रांसफार्मर के पास खडे समीर उर्फ गोला पिता खुर्शीद अंसारी 20 वर्ष निवसाी चार खम्बा एवं दूसरे ने अपना नाम सलामुद्दीन उर्फ छोटू उर्फ लोटा पिता बदरूद्दीन अंसारी 24 वर्ष निवासी बाबाटोला को पकड़ा गया। एक्सिस वाहन के दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर सघन पूछताछ की गयी तो 4-5 दिन पूर्व उक्त वाहन रात लगभग 8 बजे रजा चौक पंप हाउस के मैदान से चोरी करना स्वीकार किये। समीर एवं सलामुद्दीन उर्फ छोटू को एक्सिस वाहन सहित थाना हनुमानताल लाया गया।
कटनी, ग्वारीघाट, रांझी, प्लेटफार्म नं 6 से चुराए वाहन
पुलिस ने थाने लाकर सघन पूछताछ की तो दोनों ने पीरबाबा कटनी, ग्वारीघाट, जबलपुर हास्पिटल के पास एवं प्लेटफार्म न. 6 के सामने से , सिहोरा बस स्टैण्ड से एवं रांझी मेन रोड से 5 मोटर सायकिल 1 एक्टिवा चुराना स्वीकार करते हुये सलामुद्दीन उर्फ छोटू अंसारी ने अपने घर के पीछे नाले के किनारे चुराई हुई 2 मोटर सायकिल एंव 1 एक्टीवा तथा समीर ने अपने घर के पीछे 3 मोटर सायकिलें चुराई हुई छिपाकर रखना बतायेे, दोनों की निशादेही पर चुराई हुई 5 मोटर सायकिल एवं 1 एक्टीवा, 1 एक्सिस कुल 7 दुपहिया जप्त किए गए।

Next Post

गुंडे-बदमाशों और तस्करों पर कसे शिकंजा: आईजी

Thu Mar 14 , 2024
दो माह में दर्ज अपराधों की समीक्षा     जबलपुर: गुंडे-बदमाशों और शराब, गांजा, स्मैक बेचने वाले तस्करों के साथ जुआरियों, सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए शिकंजा कसे।  आदतन अपराधियों का रिकार्ड छांटकर रासुका, जिलाबदर, 110 की कार्यवाही की जाएं।  यह बातें  पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन अनिल […]

You May Like