पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की दिलाई शपथ

निगमायुक्त ने कपड़े झोलों का किया वितरण
नागरिक एवं उपभोक्ताओं से उपयोग की अपील

इंदौर:नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा फल बाग एबी रोड, चमेली देवी स्कूल, कैसर बाग रेलवे क्रॉसिंग के पास मतदान केंद्र, सफ़ाई, रीजनल पार्क स्थित कंपोजिट प्लांट एवं वाटर रिचार्जिंग स्थल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा पॉलिथीन उपयोग को रोकने के लिए प्लास्टिक मुक्त शहर के अंतर्गत नगर निगम इंदौर, टीम बेसिक्स के माध्यम से झोन 13 वार्ड 78 में एशिया की सबसे बड़ी चोइथराम सब्जी मंडी में मैं हूं झोलाधारी इंदौरी अभियान का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत मंडी में आए नागरीको को कपड़े झोला वितरण किया गया.

झोले थ्री आर सेंटर से प्राप्त कपड़ों को पुनः उपयोग कर बनाये गए . यह झोले सभी व्यापारियों व ग्राहकों को वितरित किए गए. उन्हें समझाया गया कि कोई भी पॉलीथिन का उपयोग नहीं करे. साथ ही पॉलीथिन मुक्त इंदौर बनाने में योगदान करेंगे एवं शपथ दिलाई गई. आयुक्त द्वारा नागरिक एवं उपभोक्ताओं से अपील की पॉलिथीन की जगह कपड़े के झोले का उपयोग करें. इस अवसर पर अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, डीआर लोधी,मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय, जोनल अधिकारी नागेंद्र सिंह भदोरिया, अन्य निगम अधिकारियों के साथ मंडी अध्यक्ष श्री तोमर, एनजीओ प्रमुख विकेंद सिंह, श्री कमलेश अन्य मंडी के सदस्य उपस्थित रहे.

खाद की क्वालिटी सुधारने के निर्देश
आयुक्त वर्मा ने रीजनल पार्क स्थित कंपोजिट प्लांट का निरीक्षण किया. ग्रीन वेस्ट से खाद बनाने के प्लांट में निरीक्षण के दौरान खाद की मलिटी अच्छी नहीं होने से उसमें सुधार लाने के निर्देश दिए.

Next Post

बिछड़े बच्चे को यातायात पुलिस ने परिवार से मिलाया

Thu May 9 , 2024
डीसीपी यातायात ने नगद पुरस्कार से किया पुरस्कृत इंदौर: बिछड़े बच्चे को परिवार से मिलाने वाली टीम को डीसीपी यातायात ने नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया.बुधवार की दोपहर मधुमिलन चौराहे पर एक नाबालिग बालक अपने परिजनो से बिछड गया था. वह चौराहे पर रोते हुए पाया गया. चौराहे पर यातायात […]

You May Like